-जॉन मिरन मुंडा को सभी मजदूरों ने दिया साथ देने का वादा

CHAIBASA : एसीसी कारखाना के प्रोजेकट गेट में झारखंड जेनरल कामगार यूनियर के बैनर तले अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने मजदूरों के साथ गेट मी¨टग की। मजदूरों को संबोधित करते हुए जॉन ने कहा कि आज एसीसी कारखाना में स्थायी मजदूरों को ठेका मजदूर बनाकर काम लिया जा रहा है जो सीमेंट कारखाना अधिनियम का उल्लंघन है। प्रबंधन वर्ष 2002 से लगातार उल्लंघन कर रहा है। पहले एसीसी कारखाना में 2100 स्थायी मजदूर काम करते थे जो आज मात्र 300 से भी कम है। आज कारखाना का विस्तार हुआ पर स्थायी मजदूर घट गया। अगर कारखाना में काम के दौरान कोई मजदूर मर जाता है तो उनके परिवारों को सम्मानजनक मुआवजा नहीं मिलता है। देश में अमीर और ज्यादा अमीर हो गए और गरीब और ज्यादा गरीब हो गए। एसीसी कारखाना में आज न्यूनतम मजदूरी 750 रुपये सीमेंट वेज बोर्ड के तहत है जो मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी एसीसी प्रबंधन ने हमारी मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं की इसलिए 25 अप्रैल को सारे मजदूर सांकेतिक हड़ताल करेंगे। मजदूरों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन दिया।

-------------

मारपीट कर रुपए छीनने की प्राथमिकी दर्ज

CHAIBASA : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बिकुली गांव निवासी गुरूवारी हेम्ब्रम ने अपने ही गांव के रहने वाले नरेश चंद्र हेम्ब्रम और रूपाली हेम्ब्रम के खिलाफ मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप लगाया है। इस संबंध में गुरुवारी हेम्ब्रम ने क्8 मार्च ख्0क्भ् को कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर ख्फ् अप्रैल को हाटगम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि क्0 मार्च को गुरूवारी हेम्ब्रम ने सप्ताहिक बाजार कोचड़ा गयी हुई थी। इसी क्रम में नरेश चंद्र हेम्ब्रम और रूपाली हेम्ब्रम से भेंट हो गयी। तभी नरेश और रूपाली मिलकर उसे डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे और उसके साथ मारपीट करते हुए भ् हजार रुपये छीन लिये।

-------------