-आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज की है घटना

JAMSHEDPUR: आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बेंगलुरू से इंट्रेंस टेस्ट देने आए एक परीक्षार्थी की हरकत से एमजीएम पुलिस दिनभर परेशान रही। हुआ यूं कि कॉलेज में प्रिंसिपल से परीक्षार्थी लक्ष्मी नारायण मिश्रा की बकझक हो गई। इसके बाद प्रिंसिपल परीक्षार्थी से एग्जाम लिखने का आग्रह करते रहे लेकिन कैंडीडेट ने एग्जाम नहीं लिखा। वह कॉलेज में हंगामा करने लगा। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट को पुलिस बुलानी पड़ी। कैंडीडेट पुलिस से भी उलझ पड़ा। एमजीएम के थानेदार को वह वर्दी उतारने की धमकी लागातार देता रहा। एमजीएम पुलिस ने कैंडीडेट को एमजीएम हॉस्पिटल में आई। जहां डॉक्टरों ने उसका चेक अप किया। पुलिस का कहना है कि कैंडीडेट की दिमागी हालत ठीक नहीं है। कभी वह सुसाइड की बातें करता है तो कभी धमकी देता है। वह एमजीएम पहुंचते ही जमीन पर लेटने लगा। डॉक्टरों ने उसे नींद का इंजेक्शन लगाया लेकिन वह नहीं सोया। एमजीएम के डॉक्टर भी उसे एडमिट करने से इंकार कर दिया। मजबूरन कैंडीडेट को पुलिस थाना ले आई। फिलहाल पुलिस उसके पैरेंट्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

-----------

नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर ख्8 व ख्9

चाईबासा स्थित मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा ख्8 व ख्9 सितंबर को स्थानीय रूंगटा मैरेज हाउस में मुफ्त नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के प्रायोजक एसआर रूंगटा ग्रूप है। इसमें आंखों की जांच कर दवा और चश्मा मुफ्त दिया दिया जाएगा। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष प्रतीक पिरोजितया व प्रेस