CHAIBASA: डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र यश कुमार दास को एक व्यक्ति ने कक्षा में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इससे यश कुमार दास को सांस लेने में तकलीफ हो गई। इस संबंध में यश कुमार दास ने गुवा थाना क्षेत्र के गोवरीटाल कर रहने वाला राजन सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसके अनुसार घटना क्फ् जून को यश कुमार दास स्कूल में अपनी कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। उसी बीच राजन सिंह स्कूल के अंदर घुस आया और यश कुमार पकड़ कर जमकर पीटा। पिटाई करने के बाद राजन सिंह वहां से भाग निकला। क्8 जून को यश कुमार दास जब स्कूल आया तो उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसकी हालत देख स्कूल के शिक्षक और उसके सहपाठियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने यश के बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है। प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि यश कुमार दास की मृत्यु हो जाती है तो इसके जिम्मेवार राजन सिंह होगा।

---------------

²ष्टिहीनों की बैठक में जरूरतों पर विचार

<द्गठ्ठद्द>ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र: चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के चांदमारी वार्ड संख्या क्क् में ²ष्टिहीनों की बैठक हुई। इसमें ²ष्टिहीनों ने अपनी समस्याओं व जरूरतों पर चर्चा की और आम आदमी की तरह ¨जदगी जीने की च्च्छा जताई। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ²ष्टिहीनों के खाता भी खुलवाने की बात भी कही गई। बैठक में बताया गया कि क्9 जुलाई को रांची में ²ष्टिहीनों के लिए झारखंड ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन होगा। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रोफेसर उमाशंकर सिंह इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मौके पर जयराम प्रधान, झिलमिल प्रधान, सुप्रिया प्रधान, बाबुल दास, यादव चंद्र प्रधान, हेमंत महतो, विजय रजक, पूजा महली, प्रकाश मिश्रा, मनराम महली आदि उपस्थित थे।