CHAIBASA : लाल बहादुर शास्त्री स्मारक महाविद्यालय करनडीह जमशेदपुर के छात्रों ने महाविद्यालय की समस्या के संबंध में कुलपति के नाम आवेदन रजिस्ट्रार डा। सुरेंद्र चंद्र दास को सौंपा। आवेदन में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों को छात्रवृत्ति की समस्या, छात्रवृत्ति फार्म भरने के बावजूद छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। शिक्षा में आर्थिक की उम्मीद रहती है लेकिन हम छात्रों को धोखा दिया जाता है। पार्ट-फ् में फार्म जमा शुल्क में रियायत नहीं है। कुलपति से छात्रों ने अनुरोध किया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द किया जाय। छात्रों ने कुलपति का ध्यान कराते हुए कहा कि महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास में विगत क्99ब् से अवैतनिक रूप से दो रसोई गजपति मुंडा व वृहस्पति मुंडा कार्यरत है। ख्0 वर्षो से छात्रावास में सेवा दे रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री, कल्याण सचिव, जिला कल्याण पदाधिकारी, सांसद, विधायक आदि को रसोई के स्थायीकरण के संबंध में ज्ञापन दिया गया है परंतु इस पर सकारात्मक पहल नहीं हुई है। जिसके कारण आदिवासी छात्र उपेक्षा महसूस कर रहे हैं। रसोई को स्थायीकरण किए जाने की मांग की है। स्कूल कॉलेज ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास का मूल आधार है। क्षेत्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र का विकास में छात्र का अहम भूमिका होती है और छात्र ही देश का भविष्य होते हैं.कॉलेज में उच्च शिक्षा पीजी, बीएड आदि की सुविधा नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। कुलपति से छात्रों ने निवेदन किया कि इस समस्या का समाधान के लिए सकारात्मक पहल करें। आवेदन देने के दौरान मेघनाथ सोरेन, अनिल सोरेन, इंद्र हेम्ब्रम, संजीव कुमार टुडू, सुखलाल सरदार, अजय देवगम, सूरज कुमार हेम्ब्रम, राजू हांसदा, सुनील मुर्मू, चंपाई मार्डी आदि शामिल थे।