JAMSHEDPUR: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस-कॉमर्स एग्जाम का रिजल्ट सोमवार की शाम को जारी किया गया। पूर्व में शाम चार बजे रिजल्ट जारी होने की प्रसारित सूचना की वजह से से दोपहर बाद ही एग्जामर्थियों की बेताबी बढ़ने लगी। चार बजे के बाद भी इंटरनेट पर रिजल्ट नहीं मिलने से छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों की बेचैनी भी बढ़ने लगी। शाम साढ़े छह बजे के करीब रिजल्ट दिखना शुरू होने पर मौसम खराब होने के बावजूद होते ही छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों की भीड़ साइबर कैफे में उमड़ पड़ी। मोबाइल पर भी मा‌र्क्स और परसेंटेज जानने की जल्दी में दिखे। अंक प्रतिशत अच्छे होने पर अपने दोस्तों व सगे-संबंधियों को फोन कर खुशी बांटने का सिलसिला शुरू हो गया। खुशियां बांटने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। अपने घर से लेकर दोस्तों के घर तक जमावड़ा लगा रहा और रिजल्ट की समीक्षा के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा छात्र करते रहे।

कम समय में रिजल्ट का तोड़ा रिकॉर्ड

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ख्0क्भ् की मैट्रिक व इंटरमीडिएट एग्जाम रिजल्ट जारी करने में काफी तत्परता दिखाई गई। संभवत: देश में सबसे पहले मैट्रिक-इंटर एग्जाम रिजल्ट जैक ने जारी किया है। पिछले साल भी जैक ने अन्य राज्यों से पहले ख्9 अप्रैल को मैट्रिक-इंटर एग्जामएं क्म् फरवरी से शुरू हुई थीं। मैट्रिक एग्जामएं दो मार्च जबकि इंटरमीडिएट एग्जामएं क्0 मार्च को समाप्त हुई थी। मैट्रिक के ख्ब् हजार ब्77, व इंटरमीडिएट के ख्0,9फ्भ् एग्जामर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे।

--------------

मैट्रिक एग्जाम, पूवीर् सिंहभूम

- कुल एग्जामर्थी ख्ब् हजार ब्77

- एग्जाम सेंटर - म्भ्, शहरी क्षेत्र फ्फ्, ग्रामीण क्षेत्र फ्ख्

----------------

इंटरमीडिएट एग्जाम, पूवीर् सिंहभूम

- कुल एग्जामर्थी - ख्0,9फ्भ्

- आ‌र्ट्स - 9,87ब्

-साइंस- ब्,म्8ख्

- कॉमर्स - म्,फ्79