यूनिवर्सिटी को इससे क्या मतलब, कॉलेज और जैक जाने
नन टीचिंग स्टाफ के स्ट्राइक पर जाने की वजह से इंटर के एग्जाम पर असर पडऩे को लेकर केयू एडमिनिस्ट्रेशन ने खुद को अलग कर लिया है। केयू एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि इंटर का एग्जाम कंडक्ट करना जैक का काम है और इसमें किसी तरह की प्रॉब्लम होती है कॉलेज इस बारे में जैक को इंफॉर्म करें। को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास ने कहा कि उन्होंने कॉलेज के एग्जामिनेशन कंट्रोलर से सारा डिटेल मांगा है और उसके बाद वे जैक चेयरमैन से बात करेंगे।

किस कॉलेज में कितने स्टूडेंट्स का है सेंटर
सिटी स्थित केयू के कंस्टीट्यएंट कॉलेजेज में इंटर के एग्जाम के दौरान परेशानी हो सकती है क्योंकि सैकड़ों स्टूडेंट्स का सेंटर होगा और स्टाफ की काफी कमी होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिटी स्थित केयू के किस कांस्टीट्यूएंट कॉलेज में कितने स्टूडेंट्स इंटर का एग्जाम देने वाले हैं।

सेंटर                       स्टूडेंट्स
को-ऑपरेटिव कॉलेज       1888
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज    1305
वर्कर्स कॉलेज                 1657
एबीएम कॉलेज                 523
ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन    1067
एलबीएसएम कॉलेज            996

ये हैं demands
पूरे स्टेट के सभी कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज के नन टीचिंग स्टाफ इंडेफिनिट स्ट्राइक पर हैं। इनकी कई डिमांड्स हैं जिसके लिए ये काफी लंबे समय स्ट्राइक पर जाने की बात कर रहे थे। इनकी इंपॉर्टेंट डिमांड्स हैं
-सालों से काम कर रहे नान टीचिंग स्टाफ को रेगुलेराइज किया जाए
-फिफ्थ पे कमीशन में जिन इंप्लॉई का पे फिक्शेसन नहीं किया गया है उसे फिक्स किया जाए
-फिफ्थ पे का एरियर रिलीज किया जाए
-रिटायरमेंट एज 62 साल किया जाए
-1 जनवरी 2006 के नोटिफिकेशन से सिक्स्थ पे इंप्लीमेंट किया जाए
-3 अप्रैल 2007 और 10 अगस्त 2007 को डिप्टी सीएम, एचआरडी मिनिस्टर, हायर एजुकेशन के डायरेक्टर और सेक्रेट्री और सभी वीसीज के बीच हुए समझौते को लागू किया जाए
-ग्रेजुएट थर्ड ग्रेड इंप्लॉइज को 5500-9000 का ग्रेड दिया जाए

स्ट्राइक अगर कंटीन्यू रहा तो इंटर का एग्जाम कंडक्ट कराने में काफी प्रॉब्लम होगी। कॉलेज कैंपस की रौनक खत्म हो गई और सन्नाटा छा गया है।
- डॉ शुक्ला महंती, प्रिंसिपल, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

अगर थर्सडे को भी स्टूडेंट्स को कैंपस में एंटर नहीं करने दिया जाएगा तो हमारे पास एक ही ऑप्शन बचेगा कि फ्राइडे को ही एग्जाम स्टार्ट होने से पहले एडमिट कार्ड उन्हें दें। - डॉ कनकलता, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज

कॉलेज के एग्जामिनेशन कंट्रोलर से डिटेल मिलने पर हम जैक चेयरमैन से बात करेंगे और  उन्हें सारी प्रॉब्लम बताएंगे। एग्जाम कंडक्ट कराने में प्रॉब्लम तो   होगी ही।
- डॉ आरके दास, प्रिंसिपल को-ऑपरेटिव कॉलेज

हमें तो बस इतना ही पता है कि नान टीचिंग स्टाफ स्ट्राइक पर हैं। इससे इंटर का एग्जाम कंडक्ट कराने में कितनी प्रॉब्लम होगी यह तो कॉलेज को ही पता होगा। हमने जैक से इस बारे में बात नहीं की है।
- डॉ केसी डे, रजिस्ट्रार केयू

Reported by: amit.choudhary@inext.co.in


National News inextlive from India News Desk