-केयू के वीसी ने मानी छात्रों की मांगे, छात्र नेताओं ने तोड़ा अनशन

JAMSHEDPUR: सिंहभूम कॉलेज ऑफ चांडिल में ख्ख् जून से विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्र नेताओं ने अपना उपवास तोड़ दिया है। रविवार को प्राचार्य जीपी रजवार ने छात्रों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान छात्र संघ अध्यक्ष अरुण मुर्मू के मुताबिक कॉलेज के छात्र पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। इनमें से कुलपति ने विज्ञान की पढ़ाई सोमवार से शुरू करने, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति को शुल्क में छूट देने तथा सोमवार से शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग को मान लिया है। सिंहभूम कॉलेज ऑफ चांडिल में छह शिक्षकों का पदस्थापन भी किया गया है। इस कारण रविवार को छात्रों ने अनशन समाप्त किया। अनशन के दौरान एक छात्र मदन प्रमाणिक की हालत बिगड़ने पर उसे एमजीएम में शनिवार को भर्ती कराया गया था, जिसे झामुमो के जिला सचिव लाल्टु महतो के साथ उन्होंने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मौके पर जेसीएम के सुनील गुप्ता, जयनारायण मुंडा, अरविंद वैद्य, पप्पू यादव, रजनी दास, सोमचंद मुर्मू, नितेश वर्मा, प्रेम सिंह मुंडा, संजय शाह, प्रेम प्रकाश दुबे, उमेश हांसदा, सुदामा हेम्ब्रम, राजा टुडू सहित कई छात्र नेता एमजीएम परिसर में उपस्थित थे।