JAMSHEDPUR: झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में रविवार से बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में आठ दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप में 166 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। समर कैंप का उद्घाटन मीरा शर्मा ने दो महिला खिलाडि़यों को चेस्ट गार्ड पर पंच मारकर किया। इस दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणधीर सिंह व जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, पूजा कौर, कोच राकेश कुमार राणा, संतोष तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

ध्यान सीख रहे बच्चे

उधर, गोलपहाड़ी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में बच्चे योग व ध्यान की महत्ता के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। 31 मई तक आयोजित होने वाले इस समर कैंप में विद्यार्थियों को प्रज्ञायोग और स्वस्थर हने के सरल उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिविर के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, डफली वादन, संगीत, कर्मकांड, खेलकूद व व्यायाम की जानकारी दी जाएगी। समर कैंप के दौरान छात्रों को गोलपहाड़ी मंदिर के अलावा सूर्यमंदिर, भुवनेश्वरी मंदिर, जुबली पार्क और सुधाडेयरी का भ्रमण कराया जाएगा। समर कैंप को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डलिया भट्टाचार्जी, रूबी वर्मा, प्रतिमा वर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद, सरोज देवी, चंपा पटेल, शंकुतला पाल, अनीता देवी, शशिप्रभा वर्मा, गीतादेवी, आरपी शर्मा, घनश्याम वर्मा, सिद्धार्थ शंकर प्रधान, दीपक कुमार, सरोज कुमार, अंकित वर्मा विशेष भूमिका निभा रहे हैं।