CHAKRADHARPUR: रेलवे ऑफिसर 1लब में सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) चक्रधरपुर के द्वारा संचालित समर कैंप में बच्चों ने जमकर मौज मस्ती की। समर कैंप का उद्घाटन सर्वो की अध्यक्ष अंजु प्रसाद ने फीताकाट कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सर्वो कैंप के द्वारा बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है। समर कैंप में रेलकर्मियों के 6 से 12 आयु वर्ग कुल 160 बच्चों ने भाग लिया है। कैंप में बच्चों ने योग, संगीत, नृत्य, क्रा3ट, कराटे, चित्रांकन, पेंटिग, एवं बैड¨मटन का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षिकों द्वारा दिया जा रहा है। यह कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेगा। कैंप का समापन समारोह 31 मई को होगा। इस मौके पर सर्वो की सदस्य मौजूद थी।

-------------

गोइलकेरा में उमस व गर्मी बढ़ी, सड़कें वीरान

GOILKERA: गोइलकेरा में उमस व भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिन चढ़ने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। सोमवार को गोइलकेरा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। गोइलकेरा के आसपास पहाड़ी इलाकों में महुआ चुनने के लिए लगाई गई आग भी मौसम पर प्रतिकूल असर डाल रही है। आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं है। वहीं सोमवार को सुबह की शुरूआत उमस भरी गर्मी के साथ हुई। सूर्य की तपिश ने पूरे दिन लोगों को बेहाल किए रखा। सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। गर्मी और तेज धूप के कारण बाजार बेरौनक रहे।