-स्वदेशी जागरण मंच ने आयोजित किया परिवार सम्मेलन

-मानगो गांधी घाट पर 300 परिवार हुए शामिल

JAMSHEDPUR: स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को मानगो गांधी घाट पर परिवार सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें लगभग फ्00 परिवार शामिल हुए। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि संयुक्त परिवार ही भारत की वास्तविक पूंजी है। परिवार व्यवस्था को छोड़कर बाजार व्यवस्था को अपनाना समाज और वातावरण में बदलाव का भौतिक सुख है, वास्तविक सुख नहीं। इसलिए आज आवश्यकता है कि भारतीय परिवार व्यवस्था बची रहे। स्वदेशी जागरण मंच इस दिशा में प्रयासरत है।

मंच कर रहा काम

बंदेशंकर सिंह ने कहा कि भारत की परिवार व्यवस्था और समाज किस तरह से बचा रहे और आर्थिक रूप से समृद्ध रहे स्वदेशी जागरण मंच इस दिशा में कार्य कर रहा है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति जरूरत को पूरा कर सकती है मनुष्य के लालच को नहीं। आज भौतिकवाद के चक्कर में पड़कर मानव प्रकृति का दोहन कर रहा है। इसलिए प्रकृति में बदलाव तथा वातावरण दूषित हो रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो परिणाम भयावह होंगे। सम्मेलन में बच्चों, महिलाओं और युवकों के लिए खेल का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मंत्री ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जेकेएम राजू, राजकुमार साह, सीपी सिंह, अमित मिश्रा, कौशल किशोर, गौरव शंकर, राकेश पांडेय, रोशन सिंह, अभिषेक बजाज, अभय सिंह, विजय सिंह, रामेश्वर प्रसाद, संजीत प्रमाणिक, सत्यनारायण मिश्रा, पंकज सिंह, सुरेंद्र सिंह, जयंत श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, कमलेन्दु, सोनू ठाकुर, संजय तिवारी, राजीव सिंह, बाब्ला सिंह, अजय गुप्ता, मंजु ठाकुर, राजपति देवी, प्रीति सिन्हा, अंजू सिंह, ममता सिंह, सुनीता सिंह, अनामिका शर्मा, विजया लक्ष्मी, रजनी मिश्रा सहित स्वदेशी परिवार और समविचारी संगठन के प्रमुख लोग थे।