-सातवीं जूनियर और सब जूनियर झारखंड स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप

-टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों का दबदबा बरकरार

JAMSHEDPUR: सातवीं जूनियर और सब जूनियर झारखंड स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप डीपी इंटरनेशनल स्वीमिंग पुल में आयोजित की गई। इसमें टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों का दबदबा बरकरार रहा। गु्रप थ्री के क्00 मीटर, भ्0 मीटर फ्री स्ट्रोक, भ्0 मीटर फ्लाई में दीप्यांशु चौधरी को गोल्ड तथा भ्0 मीटर बैक में कांस्य, ख्00 मीटर आईएम, क्00 मीटर ब्रेस्ट, क्00 मीटर बैक, भ्0 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तथा भ्0 मीटर बैक में वैभव प्रताप ने रजत पदक प्राप्त किया। गु्रप टू में नंदिता वर्मा को क्00 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर, क्00 मीटर ब्रेस्ट, भ्0 मीटर बटरफ्लाई, भ्0 मीटर ब्रेस्ट, भ्0 मीटर बैक में कांस्य पदक जीता। गु्रप चार में वैभव साहु को भ्0 मीटर फ्री, भ्0 मीटर ब्रेस्ट, क्00 मीटर ब्रेस्ट, भ्0 मी बटरफ्लाई में गोल्ड, सागरिका राय को ख्00 मीटर आईएम, ख्00 फ्री, ब्00 मीटर फ्री, क्00 मीटर फ्री स्ट्रोक में गोल्ड, लावण्या गौतम को भ्0 मीटर, क्00 मीटर, ख्00 मीटर, ब्00 मीटर फ्री स्ट्रोक में गोल्ड तथा भ्00 मीटर बैक में सिल्वर पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा गु्रप एक में अन्वेशा निधि को क्00 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड तथा भ्0 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में नंदिका वर्मा, सुप्तिमा सेन, दीपेंदु सामंत, पीयूष, कविता कांवटिया, प्रियल कांवटिया, तृप्तेश आचार्या, अनुकृति प्रिया को भी पदक प्राप्त हुए। किसी को रजत तो किसी को कांस्य पदक प्राप्त हुए।