JAMSHEDPUR: गर्मी शुरू होते ही बिजली की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी है। बिरसानगर जोन नंबर क्बी में बिजली की समस्या से लोग त्राहिमाम हैं। बस्ती में एक ट्रांसफार्मर ख्00 केवी का है, जबकि फ्00 से भी अधिक घर हैं। ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड के कारण बार-बार जल जाती है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में झाविमो नेता बबुआ सिंह को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सोमवार को झाविमो महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोलमुरी बिजली ऑफिस के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर झाविमो नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और कुछ देर के लिए ऑफिस में तालाबंदी भी कर दी।

एसडीओ को सौंपा मांगपत्र

अंत में एक प्रतिनिधि मंडल एसडीओ से वार्ता कर मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा कि वह बिजली डिपार्टमेंट के एसडीओ से स्पष्ट कह दिया है कि क्0 दिनों के अंदर ख्00 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जर्जर बिजली की तार को बदला जाए। इस क्षेत्र में 8-क्0 बिजली के पोल खराब है, जिसे अविलंब बदला जाए। उन्होंने कहा कि यदि क्0 दिनों के अंदर बिजली की समस्या को दूर नहीं किया गया तो गोलमुरी बिजली डिपार्टमेंट के एसडीओ ऑफिस पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेगी। जिसकी जिम्मेवारी बिजली डिपार्टमेंट की होगी। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों में बबुआ सिंह, बबलू यादव, नील सिन्हा, चंद्रशेखर राव, उमेश प्रसाद, रंजीत सिंह, रविशंकर, सोनू सिंह, अभिषेक, मनी मोहंती, शंकर गुहा, सुकू दास, आलोक महतो, निरंजन कुम्हार, जयदीप डे, प्रदीप, दीनू, हीरा, राज आदि उपस्थित थे।