77 टीम ने पार्टिसिपेट किया

वेडनेसडे को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में ऑर्गेनाइज इस क्विज कॉम्पटीशन में एक्लर्स की टीम ने एनआईटी जमशेदपुर पलक कुमार और आकाश कुमार की टीम को हराया। टोटल 77 टीम ने इस क्विज कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया था जिनमें प्रिलिमिनरी के रिटेन और वाइल्ड कार्ड राउंड के बाद टॉप 6 टीमों को फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया।


ताकि charity को हेल्प मिल सके
रिजनल राउंड की विनर टीम को एक लाख रुपए और रनर्स-अप टीम को 50 हजार रुपए कैश प्राइज दिए गए। इस बार रिजनल राउंड के विनर्स को मिलने वाले प्राइज मनी को बढ़ाया गया था। विनर्स टीम के लिए 25 हजार और रनर्स-अप टीम के लिए 15 हजार रुपए बढ़ाए गए थे। ऐसा इसलिए किया गया था कि ये एक्स्ट्रा पैसे टीम के च्वाइस के चैरिटी को डोनेट किया जा सके।


मुंबई में होगा नेशनल फाइनल
इसमें कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। सभी जोन के विनर टीमें नेशनल फाइनल्स के लिए मुंबई पहुंचेंगी। नेशनल फाइनल्स अप्रैल में ऑर्गेनाइज होगा। नेशनल फाइनल्स के बाद इंटरनेशनल फाइनल्स भी होंगे इसमें इंडियन एडिशन के विनर और रनर्स-अप की टीमें सिंगापुर और यूके के विनर और रनर्स-अप टीमों के साथ मुकाबला करेंगी। वेडनेसडे को ऑर्गेनाइज इस क्विज कॉम्पटीशन में चीफ गेस्ट के रूप में चीफ केपेबिलिटी डेवलपमेंट टाटा स्टील संदीप धीर प्रजेंट थे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk