-टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज में 55 टीमों ने लिया हिस्सा

-विजेता टीम को 75 हजार और उप विजेता को 35 हजार रुपए मिले

JAMSHEDPUR: देश के ख्भ् शहरों की यात्रा करने के बाद टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज क्षेत्रिय दौर में मंगलवार को जमशेदपुर में समाप्त हुआ। इसमें भ्भ् टीमों ने हिस्सा लिया और जोन-ख् के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष किया। यह कॉम्प्टीशन साकची के रवीन्द्र भवन में आयोजित हुआ। इसमें टाटा मोटर्स की लवलीन मिश्रा और विस्मय पाती विजेता बने। क्विज में टाटा स्टील के शरद और लक्ष्मी ने कड़ी टक्कर दी, जिन्हें उप विजेता घोषित किया गया। प्रोग्राम में टाटा स्टील इंडिया व एशिया के एमडी टीवी नरेंद्रन ने विजेता टीम को 7भ् हजार रुपए और उप विजेता को फ्भ् हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रीय फाइनल के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में भ् लाख रुपए के साथ टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी भी दी जाएगी। इस वर्ष एक विशेष पुरस्कार के रूप में कॉम्प्टीशन के राष्ट्रीय विजेताओं को टाटा मोटर्स की ओर से ब्रांड न्यू टाटा बोल्ट भी दिया जाएगा।

रुसा चक्रवर्ती जिला टॉपर

ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार की ओर से टाटा कॉलेज चाईबासा में जिलास्तरीय आईटी क्विज का आयोजन किया गया था। जिसमें चक्रधरपुर की रुसा चक्रवर्ती जिला टॉपर तथा विवेक कुमार मिश्रा सेकेंड जिला टॉपर बन कर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज को गौरवान्वित किया है। कॉलेज का नाम रोशन करने पर कॉलेज के ¨प्रसिपल प्रो नागेश्वर प्रधान ने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।