-¨रग सर्किट से जुड़ेगा शहर, शहर को 24 घंटे मिलेगी बिजली

JAMSHEDPUR: शहरवासियों को निर्बाध बिजली मुहैया कराने के लिए शहर के अलग-अलग पांच स्थानों पर लगभग पांच करोड़ की लागत से नये पावर सब-स्टेशन बनाने की तैयारी है। नये पावर सब स्टेशन बनने से शहर को ¨रग सर्किट से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद गैर टिस्को का क्षेत्र यानि मानगो, बिरसानगर, बागुनहातु, बाबूडीह बस्ती, सुंदरनगर, बागबेड़ा, गोविंदपुर आदि क्षेत्र में ख्ब् घंटे बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी। यह सबकुछ मानगो के बालीगुमा में बन रहे पावर ग्रिड के चालू होने पर संभव है, जिसके मार्च तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इस ग्रिड के बनने के बाद ही नये पावर स्टेशन बनने शुरू होंगे। नये पावर स्टेशनों एक मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर क्भ् पानी टंकी के पास, दूसरा सुंदरनगर, तीसरा मौनीबाबा सोनारी, चौथा बालीगुमा मानगो तथा पांचवा बागबेड़ा में बनना है।

बालीगुमा पावर ग्रिड बनने के बाद ख्ब् घंटे बिजली सेवा बहाल की जाएगी। इसके लिए सरकार ने शहर के पांच स्थानों पर पावर सब स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है। वर्तमान में शहर को गम्हरिया, चांडिल से बिजली की आपूर्ति होती है। चांडिल-गम्हरिया से जो पावर आ रही है वह आएगी ही साथ में सभी नए पावर सब स्टेशन को बालीगुमा ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा।

- सिद्धार्थ शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर