-टीपीसीडीटी की ओर से तिरुलडीह और चौरा गांव में सुधार केंद्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है

-कार्यक्रम का उद्देश्य एक सफल छात्र तैयार करना है

JAMSHEDPUR: टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (टीपीसीडीटी) की ओर से तिरुलडीह व चौरा गांव में सुधार केंद्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीपीसीडीटी ने इस प्रयास के लिए ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे एक एनजीओ नालंदा के साथ गठबंधन किया है। इस कार्यक्रम से छात्रों को काफी प्रोत्साहन मिला है। नालंदा के कॉर्पोरेट प्रमुख असीम ठाकुरता ने बताया कि टीपीसीडीटी के साथ मिलकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा में सफल होने वाले छात्र तैयार करने के बजाय हर क्षेत्र में एक सफल छात्र तैयार करना है।

स्पेशलाइज्ड टीचर्स की फैसिलिटी

इन सुधार केंद्रो पर मैट्रिक के छात्रों को तीन सब्जेक्ट के स्पेशलाइज्ड टीचर्स की फैसिलिटी प्रदान की गई है। सुधार केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराने वाले तिरुलडीह हाईस्कूल में म्ब् छात्रों और चौरा हाईस्कूल में 79 छात्रों को यह सुविधा प्रदान की गई है। सुधार केंद्रों में शिक्षक नियमित रूप से छात्रों की प्रगति का आकलन करने के लिए साप्ताहिक परीक्षाएं भी लेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। साप्ताहिक परीक्षाओं में छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं और साप्ताहिक आधार पर उनके अंकों में ख्भ्-फ्0 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। इस कार्यक्त्रम में छात्रों के लिए गणित, विज्ञान (तीनों संकाय) अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान को शामिल किया गया है।