JAMSHEDPUR : टाटा स्टील को 'डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कारपोरेट अवार्ड-2015' के 15वें संस्करण में लौह एवं इस्पात क्षेत्र की शीर्षस्थ भारतीय कंपनी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसका आयोजन 13 मई 2015 को मुंबई में किया गया था। समारोह के चीफ गेस्ट यशवंत सिन्हा, (पूर्व वित्त मंत्री), विशिष्ट अतिथि विवेक देवरॉय (एनआईटीआई आयोग के स्थायी सदस्य) व बॉब कैरिगन (प्रेसिडेंट, सीइओ व डायरेक्टर-ग्लोबल, डन एंड ब्रैडस्ट्रीट) ने संयुक्त रूप से भारत के प्रतिष्ठित प्रकाशन डन एंड ब्रैडस्ट्रीट का 15वां संस्करण, 'भारत की शीर्ष 500 कंपनियां-2015' लांच किया। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शीर्ष 500 कंपनियों की सूची में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कारपोरेट अवार्ड का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से कॉरपोरेट भारत की अग्रणी कंपनियों को सम्मानित करना है। इस मौके पर कंचिनाधम पारवथिसम, कंपनी सेक्रेटरी, टाटा स्टील ने कंपनी की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया।

------------

छात्राओं ने ली आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

CHAKRADHARPUR: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशक्षिण दिया गया। इसमें छात्राओं को गोजू-रियू कराटे डो एसोसिएशन के प्रशिक्षक ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। छात्राओं को प्रशिक्षण कराटेकार अंजू नायक एवं जांबी हेम्ब्रम द्वारा सेन्साई अमूल्य प्रमाणिक की देखरेख में दी गई। छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए। इसमें कराटे की बेसिक प्रशिक्षण, हथियारों से रक्षा, आपातस्थित में अपनी सुरक्षा करने और प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली चोटों के लिए प्राथमिक उपचार की भी ट्रे¨नग दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखदेव राम रवि, प्रधानाध्यापक विमल कुमार झा, राम नरेश सिंह, सानो महतो, ताहिरा बानो, गुरुचरण महतो, मेराजुल हक, सुषमा गागराई, गीता कुमारी, दिगम्बर झा, पूर्णचन्द्र प्रधान, कमला मारला, जितेन्द्र प्रधान, सुनील, पदमावती महतो सिहत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।