-टाटा स्टील के एमडी ने जताया योजना पर भरोसा

-टाटा स्टील व‌र्क्स में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह

JAMSHEDPUR: टाटा स्टील (साउथ ईस्ट एशिया) के एमडी टीवी नरेंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्टार्ट अप योजना की तारीफ की है। मंगलवार को टाटा स्टील व‌र्क्स में गणतंत्र दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप से 'जॉब सीकर' की जगह 'जॉब क्रिएटर' पैदा होंगे। देश में प्रत्येक वर्ष लाखों युवा पब्लिक सेक्टर से नौकरी के लिए जुड़ते हैं, लेकिन स्टार्ट अप से देश में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। म्7वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेड अप्रेंटिस के बैंड के राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वजारोहण करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारा देश अखंडता, संप्रभुता और एकता की मिसाल है। यही वजह है कि वैश्रि्वक मंदी के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है। हमारे संविधान से ही हमारे देश को ताकत मिलती है। पिछले ख्भ् वर्षो में हमने तेजी से तरक्की की और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि विकासशील देश कैसे तरक्की कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमशेदपुर में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपने दायित्वों को जिम्मेदार नागरिक की तरह निभा रहा है।

परेड का निरीक्षण

ध्वाजारोहण से पहले एमडी टीवी नरेंद्रन ने परेड का निरीक्षण किया। ध्वजारोहण के बाद टाटा स्टील के सिक्योरिटी जवानों के अलावा, सिक्योरिटी सशस्त्र जवान, फायर बिग्रेड, एनसीसी कैडेट सहित सिक्योरिटी विभाग के डॉग स्क्वायड ने भी कदम ताल कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस समारोह में पूर्व एमडी डा। जेजे ईरानी, वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन, एएम मिश्रा, जुस्को एमडी आशीष माथुर, मेडिकल सर्विसेज के महाप्रबंधक डा। जी। रामदास, तीरंदाज दीपिका कुमारी सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर व कंपनी के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।