JAMSHEDPUR: टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस-ख्0क्7 बैच के लिए रविवार को क्भ् परीक्षा केंद्रों पर करीब क्0 हजार छात्रों बहाली परीक्षा दी। इसमें कर्मचारी व गैर कर्मचारी पुत्र शामिल हुए। परीक्षा के लिए कंपनी के पास कुल क्क् हजार ख्00 आवेदन आए थे। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व रीजनिंग के कुल क्00 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। परीक्षा सुबह क्0 से क्ख् बजे तक चली। एग्जाम देने के बाद कैंडीडेट्स ने बताया कि मैथ्स के सवाल काफी कठिन थे। इस वजह से प्रश्न हल करने में समय कम पड़ गया। अधिकतर छात्र सभी क्00 प्रश्न हल करने में नाकामयाब रहे।

मिलेगी तीन साल की ट्रेनिंग

मालूम हो कि ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा में टाटा स्टील, ट्यूब्स, टाटा ग्रोथ शॉप, बेयरिंग डिवीजनए हुबली-मेटको, एफएएमडी, झरिया डिवीजन, ओएमक्यू, वेस्ट बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के बेटा-बेटी या दामाद या स्पाउस के अलावा गैर कर्मचारी पुत्रों ने भी आवेदन किया था। कंपनी की ओर से बताया गया कि परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान छात्रवृत्ति भी मिलेगी। पहले वर्ष में भ्,ख्भ्7 रुपये, दूसरे वर्ष में म्,008 रुपये और तीसरे वर्ष में म्,7भ्9 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।

परीक्षा में करीब 88 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। ख्0 दिन के भीतर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। अंतिम चयन साक्षात्कार व मेडिकल के बाद होगा। इसकी सूचना परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने पर दे दी जाएगी।

-प्रकाश सिंह, कैपेबिलिटी चीफ, टाटा स्टील