छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (जीसीएनआइ) ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान टाटा स्टील को स्कूली शिक्षा में नई पहल के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट टारगेट्स (एसडीजी) पर प्रतिष्ठित 'इनोवेटिव प्रैक्टिस अवार्ड 2018' प्रदान किया। यह पुरस्कार सौरभ रॉय, चीफ (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिट,टाटा स्टील) ने यूरी अफनासेव, यूएन रेसिडेंट को-ऑर्डिनेटर व यूएनडीपी रेसीडेंट रिप्रेजेंटेटिव से यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर रॉय ने कहा, हम उन समुदायों के सतत कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जिनकी हम सेवा करते हैं और मानते हैं कि बच्चों के लिए गुणवत्ता शिक्षा (क्वालिटी एजूकेशन) इस प्रयास में हमारी एक प्राथमिकता है। '1000 स्कूल प्रोजेक्ट' इस क्षेत्र में हमारी एक हस्ताक्षर परियोजना है, जो ओडिशा व झारखंड के 1463 सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रणाली में वापस लाने, परिणामों को सीखने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और समुदाय के नेतृत्व वाले अधिशासन को बढ़ाने का काम किया है। यह पुरस्कार हमारे समुदायों के साथ-साथ सहयोगी 'एस्पायर' द्वारा हम पर किए गए विश्वास के बिना संभव नहीं होता। हम इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं।

पुरस्कारों के लिए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के उपक्रमों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, एमएसएमइ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), एनजीओ, उद्यमियों और बी-स्कूलों सहित पूरे भारत से कुल 65 संस्थानों ने केस स्टडीज के रूप में यूएन के 17 सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबल डेवलपमेंट टारगेट्स-एसडीजी) में प्रविष्टि जमा की थीं। पुरस्कार दो श्रेणियों में दिए गए। पहली श्रेणी में कारपोरेट सेक्टर के तहत निजी और सार्वजनिक संस्थान/कंपनियां थीं, जबकि दूसरी श्रेणी एनजीओ और बी-स्कूल की थी।