छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटानगर कोल्हान का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसकी सुरक्षा फिलहाल राम भरोसे है। स्टेशन के प्लेटफार्म के इन व आउट गेट पर पहले आरपीएसएफ के चार जवान हथियार लेकर तैनात रहते थे लेकिन इन जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है। इससे स्टेशन की सुरक्षा कम हो गई है। स्टेशन में कोई भी बिना किसी रोक टोक के प्रवेश कर रहा है। पिछले दिनों ट्रेन में बम होने की अफवाह पर डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई थी। वहीं लावारिस बैग में बम होने की आशंका पर भी डाग स्क्वायड से मदद ली गई थी। इसके बावजूद दूसरी कंपनी को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म के इन व आउट गेट में बिना तैनाती किए ही पुरानी कंपनी को चुनाव ड्यूटी में भेज दिया गया है। प्लेटफार्म में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं होने से अचानक किसी प्रकार के हादसे के बाद भीड़ को संभालना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि गेट पर जवान के नहीं रहने के कारण कोई भी बदमाश अपनी मनमानी कर आराम से स्टेशन से बाहर निकल सकता है।

आरपीएसएफ के जवान चुनाव ड्यूटी में गए हैं। नई कंपनी जल्द ही आने वाली है। फिलहाल आरपीएफ के जवान ड्यूटी में तैनात है।

- एमके सिंह, आरपीएफ प्रभारी

टाटानगर स्टेशन में सुरक्षा का पूरा इंतजाम है। जवान की तैनाती स्टेशन में है।

- एसके चौधरी, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ