-पीएमएमएमएनएमटीटी की ओर से केसीसी में चल रहा है सात दिवसीय सेमिनार

JAMSHEDPUR: पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग (पीएमएमएमएनएमटीटी) की ओर से करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में चल रहे सात दिवसीय सेमिनार के चौथे दिन अलीगढ़ से आए विशेषज्ञ डॉ हसीब अतहर ने सभी ब्0 प्रतिभागियों को आंकड़ों के समायोजन और विभिन्न आंकड़ों के एक साथ विश्लेषण की विधियों से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से यह प्रमाणित किया कि न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बल्कि शिक्षा, कृषि और रक्षा के विभाग में भी आंकड़ों का एक साथ विश्लेषण करते हैं और उसके आधार पर रणनीति तैयार करते हैं। आज के दौर में टीचर्स को ये विधियां जाननी आवश्यक हैं, ताकि उनसे सीख कर स्टूडेंट्स इसका प्रयोग अपने शोध कार्यो में कर सकें।

मिनटों में विश्लेषण

उन्होंने बताया कि पहले जिन आंकड़ों का विश्लेषण करने में हफ्तों और महीनों लगते थे। आज उन आंकड़ों का विश्लेषण नए सॉफ्टवेयर और तकनीक की मदद से मिनटों में कर सकते हैं। विकसित देशों में इन्हीं तकनीकों की मदद से बेहतर योजनाएं बन रही हैं। यदि हमें भी अपने देश का विकास करना है तो उपलब्ध आंकड़ों का बेहतर और वैज्ञानिक विश्लेषण करना सीखना ही होगा। इसके अलावा सेमिनार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सांख्यिकी व ऑपरेशनल रिसर्च विभाग के हेड डॉ। अकील अहमद एमआइएनआईटीएबी सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हुए आंकड़ों के विश्लेषण के लिए इसे सर्वोत्तम करार दिया। इस दौरान सेमिनार में सभी विभाग के एचओडी के साथ टीचर्स मौजूद थे।