जमशेदपुर(ब्यूरो)। टेल्को को ऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है। एक दिन पहले नाम वापसी के बाद आज अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। इसके बाद सभी के बीच चुनाव चिन्ह का भी वितरण किया गया। इसे लेकर आज सोसाइटी कार्यालय में जबरदस्त गहमागहमी बनी रही।

कार्यकारिणी में 10

इस चुनाव में 10 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही चेयरमैन, सेक्रेटरी और ट्रेजरर के पद पर चुनाव होना है। हालांकि चेयरमैन और कोषाध्यक्ष के पद पर एक एक उम्मीदवार होने के कारण वे निर्विरोध हो गए हैं। वैसे जीत की विधिवत घोषणा मतदान के बाद ही की जाएगी। बता दें कि चेयरमैन पद पर टाटा मोटर्स प्रबंधन के मनीष वर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर भी प्रबंधन के ही अभिषेक अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है।

पहली बार सचिव पद

इसके अलावा सचिव पद पर इस बार पहली बार मतदान होने जा रहा है, क्योंकि टेल्को सोसाइटी चुनाव के इतिहास में पहली बार किसी मजदूर ने प्रबंधन के सामने खड़े होने की हिम्मत दिखाई है। सचिव पद पर टाटा मोटर्स के अधिकारी अमितेष पांडेय और कर्मचारी रूद्र प्रताप सिंह चुनाव मैदान में हैं। वैसे एक दिन पहले तक रूद्र प्रताप सिंह की नाम वापसी कराने का प्रयास किया गया था। प्रबंधन द्वारा उससे नाम वापसी का पत्र भी लिखवा लिया गया था, लेकिन नाम वापसी के दिन रूद्र प्रताप नहीं पहुंचे और प्रबंधन की मंशा पर पानी फिर गया।

चुनाव चिन्ह बंटा

आज सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया। चुनाव चिन्ह लेने के लिए सचिव पद के दोनों में से कोई प्रत्याशी सोसायटी कार्यालय नहीं पहुंचा। सचिव पद के एक प्रत्याशी प्रबंधन के अमितेष पांडेय ने सोसाइटी ऑफिस के स्टाफ को ही सिम्बॉल लेने भेजा, लेकिन चुनाव पदाधिकारी ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद चुनाव पदाधिकारी ने प्रत्याशी अमितेष पांडेय से फोन पर बात की और इसके बाद सिम्बॉल स्टाफ के दे दिया गया। उन्हें पानी वाला जग चुनाव चिन्ह मिला है। इसी तरह सचिव पद के दूसरे प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह भी कार्यालय नहीं पहुंचे। चुनाव पदाधिकारी ने फोन पर उनसे बात करने के बाद उनके एक कर्मचारी दोस्त को उनका सिम्बॉल सौंपा। रूद्र प्रताप को चुनाव चिन्ह टेलीफोन मिला है।

एससी-एसटी प्रत्याशी भी निर्विरोध

सोसाइटी चुनाव में एससी-एसटी कोटा से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस पद पर दूसरा कोई उम्मीदवार न होने के कारण दोनों निर्विरोध हो गए हैं।