-कॉलेज मैनेजमेंट ने परसुडीह थाना में की शिकायत

JAMSHEDPUR: रविवार की रात चोरों ने खासमहल स्थित श्यामा प्रसाद (एसपी) इंटर कॉलेज से प्रिंसिपल चैंबर में रखे कंप्यूटर, फुटबॉल और कई कागजात पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह कॉलेज के गार्ड वासुदेव दास और टिंकू कर्मकार ने प्रिंसिपल तरुण कुमार गोस्वामी को दी। इसके बाद प्रिंसिपल ने फौरन परसुडीह पुलिस को इसकी सूचना दी। फौरन परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस के मुताबिक चोर किसी कागजात की तलाश में आया था। थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी ने कहा कि जांच चल रही है जल्दी ही चोरों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

चार अलमारी तोड़े

प्रिंसिपल ने कहा कि कि रविवार की रात चोरों ने उनके और स्टॉफ रूम में रखे चार अलमारी तोड़ डाले। सारे कागजात बिखेर दिए और जाते-जाते चोर अपने साथ कॉलेज का कंप्यूटर भी ले गए। उन्होंने कहा कि कागजात की जांच के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फाइल गायब हुई है। पिछले ख्0 वर्षो से कॉलेज में गार्ड की नौकरी कर रहे वासुदेव दास ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने दर्जन भर पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था स्कूल कैंपस में की है। रविवार रात पुलिस के आते ही वे और उनका साथी गार्ड निश्चिंत होकर सो गए। सुबह उठे तो घटना की जाकारी हुई। इधर, कॉलेज कैंपस में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोरी से कॉलेज मैनेजमेंट सकते में है। कॉलेज मैनेजमेंट ने परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है।