-साकची पेनार रोड पर शनिवार की सुबह 11 बजे हुई घटना

-रुपए चुनने की लालच में मग्न हो गया कार का ड्राइवर

-रुपयों से भरी अटैची, लैपटॉप लेकर चलता बना उचक्का

-अटैची चुराने वाले की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद

JAMSHEDPUR: साकची पेनार रोड से सोनारी निवासी व्यवसायी आरके झुनझुनवाला की कार से अज्ञात ने दिनदहाड़े रुपयों से भरी अटैची गायब कर दी। इसमें 70 हजार रुपये नगद, लैपटाप समेत कई कागजात थे। घटना शुक्रवार सुबह क्क् बजे की है। अटैची चुराने वाले व्यक्ति की गतिविधियां ओरिएंटल बैंक की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।

फंस गया लालच में

इसकी जानकारी साकची थाने में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। व्यवसायी कार से साकची पेनार रोड पहुंचा था। वह किसी काम से नजदीक में ही कहीं गया हुआ था। कार का ड्राइवर अपनी सीट पर बैठा हुआ था। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और चालक को कहा कि उसके रुपए गिरे हुए हैं, वह लालच में फंस गया। सड़क पर गिरे रुपये को चुनने में मस्त हो गया। जब तक वह वापस अपनी ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठा तो देखा कि कार का दरवाजा खुला है और इसमें रखी अटैची गायब है। झुनझुनवाला का गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा में कार्यालय है। साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में कार से रुपये गायब करने की घटना इससे पहले भी हो चुकी है, लेकिन गिरोह के सदस्य पकड़े नहीं जा सके हैं।