-आठ लाख कैश समेत छह तोला सोना ले गए चोर

-सुबह साढ़े छह बजे की घटना, सो रहे थे घर के लोग

-गोविंदपुर में भी दो घरों में चोरी

<-आठ लाख कैश समेत छह तोला सोना ले गए चोर

-सुबह साढ़े छह बजे की घटना, सो रहे थे घर के लोग

-गोविंदपुर में भी दो घरों में चोरी

JAMSHEDPUR: jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरी शंकर रोड के पास चोरों ने रविवार की सुबह आठ लाख की चोरी कर ली। चोरों ने घर से आठ लाख रुपए कैश और छह तोला सोना उड़ा लिया। इस बाबत जुगसलाई थाना में घर के मालिक चरणजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है।

कैसे घटी घटना?

हर रोज की तरह ही बिजनेसमैन चरणजीत सिंह रविवार की सुबह साढ़े छह बजे गुरुद्वारा जाने के लिए अपने घर से निकले और दरवाजा बिना लॉक किए ही चले गए। इस दौरान घर के सारे लोग सो रहे थे। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार भी संडे होने की वजह से सो रहे थे। चरणजीत सिंह के बेटे सनी और उनकी बहू भी अपने कमरे में थे और उनकी पत्नी नहाने गई थी। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और चलते बने। चोरों ने लॉकर में रखे कैश और सोने के अलावा किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। जानकारी के मुताबिक लॉकर को चाबी से खोला गया था। चरणजीत सिंह की पत्नी जब कमरे में आई और लॉकर खोलने के लिए हाथ बढ़ाया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा लॉकर खुला है और उसमें रखा कैश और सोना गायब है। इसकी सूचना उन्होंने अपने बेटे को दी। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद जुगसलाई थाना को इसकी सूचना दी गई।

जासिम ने बनाई थी लॉकर की चाबी

बताया जाता है कि ढाई पहले घर के लॉकर की चाबी बनाने के लिए एक युवक को बुलाया गया था। उसके अलावा इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। केवल घर के लोग ही यह जानते थे कि लॉकर किस कमरे में था। ऐसे में शक के आधार पर युवक को अरेस्ट कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

------------

बेहोशी का स्पे्र कर दो घरों में चोरी

-दो और घरों का ताला तोड़ा नहीं कर पाए चोरी

-गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाबासा साईं कॉलोनी की है घटना

<जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरी शंकर रोड के पास चोरों ने रविवार की सुबह आठ लाख की चोरी कर ली। चोरों ने घर से आठ लाख रुपए कैश और छह तोला सोना उड़ा लिया। इस बाबत जुगसलाई थाना में घर के मालिक चरणजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है।

कैसे घटी घटना?

हर रोज की तरह ही बिजनेसमैन चरणजीत सिंह रविवार की सुबह साढ़े छह बजे गुरुद्वारा जाने के लिए अपने घर से निकले और दरवाजा बिना लॉक किए ही चले गए। इस दौरान घर के सारे लोग सो रहे थे। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार भी संडे होने की वजह से सो रहे थे। चरणजीत सिंह के बेटे सनी और उनकी बहू भी अपने कमरे में थे और उनकी पत्नी नहाने गई थी। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और चलते बने। चोरों ने लॉकर में रखे कैश और सोने के अलावा किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। जानकारी के मुताबिक लॉकर को चाबी से खोला गया था। चरणजीत सिंह की पत्नी जब कमरे में आई और लॉकर खोलने के लिए हाथ बढ़ाया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा लॉकर खुला है और उसमें रखा कैश और सोना गायब है। इसकी सूचना उन्होंने अपने बेटे को दी। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद जुगसलाई थाना को इसकी सूचना दी गई।

जासिम ने बनाई थी लॉकर की चाबी

बताया जाता है कि ढाई पहले घर के लॉकर की चाबी बनाने के लिए एक युवक को बुलाया गया था। उसके अलावा इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। केवल घर के लोग ही यह जानते थे कि लॉकर किस कमरे में था। ऐसे में शक के आधार पर युवक को अरेस्ट कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

------------

बेहोशी का स्पे्र कर दो घरों में चोरी

-दो और घरों का ताला तोड़ा नहीं कर पाए चोरी

-गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाबासा साईं कॉलोनी की है घटना

JAMSHEDPUR: jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाबासा साईं कॉलोनी में बेहोशी का स्प्रे मारकर चार घरों में चोरी का प्रयास किया गया। इसमें दो घरों में वारदात को अंजाम देने में चोर सफल रहे। वहीं दो घरों में चोरी करने में वे सफल नहीं हो पाए। शनिवार की रात और रविवार अहले सुबह पहला निशाना आरटीएफ से रिटायर कर्मी उदय श्रीवास्तव के घर को बनाया। उदय श्रीवास्तव के घर से अलमारी तोड़कर एक लाख रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी कर ली। ग्रील का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे थे। सबसे पहले चोरों ने बरामदे में सोए परिजनों को बेहोशी का स्प्रे छिड़का। इसके बाद कमरे के अंदर सो रहे उदय श्रीवास्तव पर स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। तड़के तीन बजे जब उदय श्रीवास्तव की नींद खुली तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने परिजनों को जगाया और इसकी जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी। सुबह जब गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो खुलासा हुआ कि इसी इलाके के चार घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। हालांकि, सुनील तिवारी के घर का सिर्फ ताला टूटा हुआ पाया गया। सुनील के घर में चोर वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। साईं कॉलोनी में रहने वाले विजय मूर्ति के घर का ताला टूटा हुआ पाया गया। इनके घर से ख्00 रुपए चोरी की सूचना है। परमजीत सिंह के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली।

कब-कब हुईं चोरियां

म् जुलाई-एसएसपी ऑफिस से महज भ्00 मीटर की दूरी पर मानगो निवासी मिथिलेश सिंह के स्विफ्ट कार से ख् लाख रुपए की चोरी हो गई थी। घटनास्थल के ठीक बगल में सेल्स टैक्स का ऑफिस, पुराना कोर्ट, एसएसपी और डीसी ऑफिस है।

क्ख् जून-राम के घर का ताला खोलकर क्ख् हजार नगद व सोने, चांदी के जेवरातों की चोरी शुक्रवार की तड़के हो गई थी। पवन ने सीता मछुआ व अन्य के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना में चोरों ने सोने का हार, झुमका, पायल, चांदी का चेन, नगद क्ख् हजार रुपए व चुक्का चोरी कर ले गए थे।

ख् जून-कदमा के ग्रीन इंक्लेव निवासी ए लक्ष्मण राव के घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी कर ली गयी। ए लक्ष्मण राव ख्क् मई को अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश गए हुए थे। फ्क् मई को लक्ष्मण राव के पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ पाया था।

ख्म् मई-सोमवार की रात चोरों ने एमजीएम थाना से कुछ ही दूरी स्थित एमजीएम हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ आरवाई चौधरी के घर से एक लाख से ज्यादा के सैनिटरी फिटिंग्स पर हाथ साफ कर दिया। ख्7 मई को एमजीएम थाना में एफआइआर दर्ज कयी गया था।

ख्0 मई-एमजीएम थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी निवासी अरुण कुमार पाल के घर का ताला तोड़कर बाथरूम में लगे फिटिंग्स की चोरी कर ली गई थी। चोरी की इस घटना को लेकर एमजीएम थाना में मामला दर्ज किया गया था।

क्ख् मई-परसुडीह के कीताडीह नायडू कॉलोनी निवासी उमा महेश्वर राव के घर में सो रहे लोगों पर बेहोशी का स्प्रे मारकर लाखों रुपए की चोरी कर ली थी।

क्ख् मई-सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप रोड नंबर फ् निवासी भाजपा नेता गौतम गुप्ता के घर से चार लाख नगदी सहित सात लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी। गौतम और उनका छोटा भाई नीरज गुप्ता छत पर सोए हुए थे।

ईद और रथ यात्रा को देख्रते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस वजह से सिटी में नार्मल पेट्रोलिंग कम हुई। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है।

-चंदन कुमार झा, सिटी एसपी, जमशेदपुर