-जुगसलाई पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, रंगदारी के 15 हजार रुपए बरामद किए

JAMSHEDPUR : जुगसलाई थाना एरिया के बिजनेसमैन अनुराग अग्रवाल से क्0 लाख की रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर उनके चार साल के बेटे को अगवा कर मार डालने की धमकी धमकी देने वाले गिरोह को जुगसलाई थाना पुलिस ने धर दबोचा है। लॉ एंड ऑडर डीएसपी बीएन सिंह ने बुधवार को प्रेस काफ्रेंस में बताया कि जुगसलाई फाटक के पास से तीन आरोपी क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक जुगसलाई थाना एरिया के इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट्स सप्लायर अनुराग को पिछले दिनों फोन कर क्0 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। फोन करने वाले ने ऐसा नहीं करने पर उनके बेटे को किडनैप कर जान से मार डालने की भी धमकी दी थी। अनुराग ने इसकी लिखित शिकायत क्फ् दिसंबर को जुगसालाई थाना में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए लॉ एंड ऑडर डीएसपी बीएन सिंह क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित की। इसमें थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि के अलावा तकनीकी सेल प्रभारी राजू, तकनीकी सेल पुलिसकर्मी व जुगसलाई थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे। छानबीन के बाद टीम ने तीन युवकों को जुगसलाई फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों में कदमा स्थित भाटिया बस्ती निवासी रोहन कुमार सिंह, जुगसलाई स्थित धोबी गली निवासी गुलाम नबी खां व बिष्टुपुर स्थित समृद्धि अपार्टमेंट निवासी चंदन सिंघानिया शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से रंगदारी व धमकी देने वाले तीन मोबाइल फोन के अलावा रंगदारी के क्भ् हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए।