-रांची से कोलकाता जा रही थी बस, सीमावर्ती बालीभासा में हुआ हादसा

-धू-धूकर जली बस और टैंकर

BAHRAGORA: झाड़ग्राम थाना क्षेत्र के बालीभासा में एनएच-म् पर शनिवार की सुबह करीब पांच बजे रांची से कोलकाता जा रही बस की एक टैंकर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन बस यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ब्0 घायल हो गए। घायलों का इलाज झाड़ग्राम जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

टैंकर में लग गई आग

जानकारी के मुताबिक रांची से कोलकाता जा रही बस के साथ विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे पेट्रोल टैंकर के साथ टक्कर हो गई। इसी बीच बोरा लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त बस से जा भिड़ा। इसके बाद तेज आवाज में विस्फोट के साथ बस और टैंकर में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर घायलों को बाहर निकाला और वाहनों की व्यवस्था कर उन्हें झाड़ग्राम जिला अस्पताल पहुंचाया। आधा घंटे बाद झाड़ग्राम थाना और मानिकपारा ओपी से काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन सेवा के जवान भी पहुंचे। उन्होंने आग को नियंत्रित किया और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सभी घायलों का इलाज झाड़ग्राम जिला अस्पताल में चल रहा है।