JAMSHEDPUR@inext.in.co.in

JAMSHEDPUR: शहर में लगातार बढ़ती गर्मी का असर दिखने लगा है। पारा 42 डिग्री चढ़ने के साथ स्कूली बच्चों को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्कूल मैनेजमेंट्स ने समय में बदलाव शुरू कर दिया है। शहर के चार स्कूलों ने अपने समय में बदलाव कर दिया है। जबकि अन्य स्कूल अभी मौसम के उतार-चढ़ाव पर नजर रखे हुए हैं।

बुधवार से समय

वैली व्यू : सुबह 6.45 से दोपहर 12.35 तक

श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल :

एलकेजी सुबह 6.45 से 9.15, यूकेजी सुबह 9 बजे से दिन के 11.35 व कक्षा वन से उपर सभी कक्षाएं सुबह 6.45 से 11.55 तक चलेंगी।

इन स्कूल्स में गुरुवार से बदलेगा समय

लोयोला : सुबह 6.30 से 11.50 बजे तक

संत मेरीज बिष्टुपुर :

यूकेजी तक सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक

क्लास वन से प्लस टू तक सुबह 6.40 से 12.10 बजे तक

----------

प्लस टू भवन का उद्घाटन

JAMSHEDPUR: एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सिलेंस बारीडीह में नये प्लस टू भवन का उद्घाटन मंगलवार को चीफ गेस्ट टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करन, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील सेफ क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन और एआइडब्ल्यूसी की अध्यक्ष श्रीमंती सेन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एकेडमी के बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए। इस नये भवन में प्लस टू के बच्चों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के लैब, एक्टिविटी हॉल सहित वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध है जिनकी जरूरत बच्चों को है। उद्घाटन समारोह में शहर के कई स्कूल्स के प्रिंसिपल, शिक्षाविद आदि भी मौजूद थे। एकेडमी की प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।