JAMSHEDPUR: शहर में प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा ट्रैफिक अभियान बुधवार को भी जारी रहा। यह अभियान शहर के पांच थाना क्षेत्रों बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, गोलमुरी, बागबेड़ा में चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोर व्हीलर व ऑटो की जांच की गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दर्जनों वाहनों से करीब भ्0 हजार रुपए फाइन वसूला गया। चेकिंग के दौरान ऑटो ड्राइवर फाइन से बचने के लिए तमाम जुगत लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने किसी की एक ना सुनी। लिहाजा सभी को फाइन भरना ही पड़ा। ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि लगातार पूरे शहर में यह अभियान पब्लिक सेफ्टी के लिए किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का मकसद महज फाइन वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करना है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक फोर व्हीलर वाहनों से ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म हटाया।

----------------

ठेका मजदूर संघ का धरना समाप्त

टाटा स्टील जेनरल ऑफिस के पास चल रहा मजदूरों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। इसका आयोजन झारखंड ठेका मजदूर संघ के बैनर तले एसोसिएशन ऑफ आदिवासी सोसाइटी की ओर से किया गया था। सोसाइटी के एसजी पटेल ने बताया कि उनका फ्म् घंटे का प्रदर्शन सफल रहा, लेकिन प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधि की वार्ता विफल रही। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर प्रबंधन ने मजदूरों की समस्या के समाधान का अश्वासन दिया है। बुधवार को सभी की सहमति से धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जबतक स्थायीकरण से वंचित मजदूरों को सम्मानजनक आज तक का उचित डीए के साथ बेसिक वेतन का भुगतान प्रबंधन द्वारा नहीं किया जाएगा, तब-तक मजदूरों का आंदोलन क्रमबध तरीके से जारी रहेगा। इस दौरान रामधारी गौड़, रामनाथ हांसदा, श्याम पात्रो, सोहन मुंडा, कार्तिक दास के साथ भारी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।