-चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन की है घटना

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन पर मालगाड़ी का दरवाजा बिजली की खंभे से टकराने की घटना के महज क्7 घंटे बाद ही दूसरी घटना हुई। शुक्रवार की रात को प्लेटफार्म संख्या दो में सीमेंट से भरी मालगाड़ी का दरवाजा पानी की पाइपलाइन से टकरा गया। इस वजह से फ्0 मीटर लंबी पानी की पाइपलाइन जमीन से उखड़ कर टूट गई। घटना की जानकारी मालगाड़ी के गार्ड ने चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बे को काट कर यार्ड में रखा गया। मालगाड़ी की जांच करने के बाद उसे बरौनी की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं पानी की पाइपलाइन टूटने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर एईएन सेटलमेंट एनके कर्मकार, आईओडब्लू कमलेश कुमार, इंचार्ज आइओडब्लू मोहम्मद जहांगीर ने पानी की सप्लाई की और टूटी हुई पाइपलाइन को अलग कर दिया। इसके बाद रात भर डाउन लाइन में आने वाली ट्रेनों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार बीसीएन बरौनी नामक मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के भाटापाड़ा से सीमेंट लोड कर बरौनी की ओर जा रही थी। चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म के डाउन लाइन में मालगाड़ी का क्9वां डिब्बा प्लेटफार्म में स्थित ट्रेनों में पानी की सप्लाई देने वाली पाइपलाइन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का दरवाजा और पानी की पाइपलाइन टूट गए। टक्कर के बाद सीमेंट के कुछ बोरे भी लाइन के आस-पास बिखर गए। अंत में मालागाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बे को काट कर अलग कर मालगाड़ी को बरौनी के लिए रवाना किया गया।