-हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित राजखरसावां स्टेशन के समीप हुई घटना

-कविगुरु एवं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हुई लेट

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन के समीप तेज आंधी के कारण पेड़ की डाली टूट कर ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर(ओएचई) के ऊपर गिर गई। इस कारण हावड़ा मुंबई मुख्य रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे ठप रहा। ओएचई टूटने के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक से दो घंटे विलंब से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचीं। घटना सोमवार की सुबह 0फ्:फ्भ् बजे की है। चक्रधरपुर से ट्रेक्शन विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे में ओएचई को ठीक कर अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुबह 0भ्:फ्भ् बजे तक शुरू कर दिया।

यह है मामला

राजखरसावां स्टेशन के किलोमीटर पोल संख्या ख्9ख् / 09 के समीप ओएचई वायर टूट गया। इस कारण से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। वहीं ट्रेन नंबर क्ख्9भ्0 संतरागाछी पोरबंदर कविगुरु सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जिसका चक्रधरपुर आने का समय सुबह 0ब्:फ्0 बजे था, सुबह 0भ्:भ्0 बजे क् घंटे भ्0 मिनट विलंब से पहुंची। इस ट्रेन को रेलवे ने महालीमुरूप स्टेशन पर रोक कर रखा था। ट्रेन नंबर क्ख्8फ्ब् हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन जिसका चक्रधरपुर आने का निर्धारित समय सुबह 0ब्:भ्क् बजे था, सुबह 0म्:0भ् बजे क् घंटा क्भ् मिनट विलंब से पहुंची। ओएचई टूटने के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को सीनी स्टेशन पर रोक कर रखा था।