JAMSHEDPUR: शहीद भगत सिंह की याद में सोमवार को शहर भर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतन महतो के नेतृत्व में जुगसलाई शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद उपस्थित थे। इस अवसर पर रतन महतो ने कहा कि शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण और यहां शहीद सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से आग्रह किया जाएगा। रतन महतो ने कहा कि आज ही एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन टेल्को में चिन्मया स्कूल के सामने किया गया। इस अवसर पर पप्पू राव, चुन्ना सिंह, जुगुन पांडेय, कमल किशोर, प्रीति सिन्हा, विनय तिवारी, हरजिंदर सिंह निक्के, अमरदीप सिंह आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गोलमुरी भाजपा मंडल द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार, हरेराम यादव, सतीश सिंह, बलबीर सिंह, बबलू, शशिरंजन सिंह, प्रवीर चटर्जी, इंदर सिंह, शाहिल गुप्ता आदि उपस्थित थे। भाजपा महिला मोर्चा ने भी सोमवार को शहीद भगत सिंह व उनके साथियों को श्रद्धांजलि दी।

----------------

ट्रेनिंग में दी गई जानकारी

JAMSHEDPUR: झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी और जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम मंडे को समाप्त हो गया। इस दौरान पार्टिसिपेंट्स को बायोमेडिकल वेस्ट से निपटने और ब्लड बैंक में किसी तरह की समस्या का समाधान निकालने के टिप्स दिए गए। जमशेदपुर ब्लड बैंक की ज्वॉइंट सेक्रेटरी रवीना दुग्गल ने पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया। पार्टिसिपेंट्स ट्रेनिंग में मिली जानकारी से संतुष्ट दिखे।