-मानगो पुलिस ने दबोचा अपराधकर्मियों को

-आ‌र्म्स सप्लायर की तलाश जारी

JAMSHEDPUR: मानगो थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर फूलननाथ ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को दाईगुटु करमू चौक पर छापामारी कर दो अपराधियों को दबोचा है। उनके पास से 7.म्भ् बोर की देशी पिस्तौल, फ्.क्भ् बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अरेस्ट किए गए क्रिमिनल्स में कई आपराधिक मामलों के आरोपी रहे उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई निवासी सुरेश गोप उर्फ दीपक मुखर्जी उर्फ टिमटिम उर्फ चेला उर्फ सन्नी गोप और एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा निवासी रवि कुमार उर्फ सुदामा शामिल हैं। सुरेश गोप पर बाइक चोरी, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बम चलाने एवं पर्स छीनने जैसे कई मामले और रवि कुमार पर रंगदारी के मामले दर्ज हैं। यह जानकारी सोमवार को सिनीयर एसपी अनूप टी मैथ्यू ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी। इस दौरान सिटी एसपी चंदन कुमार झा, डीएसपी अनिमेश नैथानी और केएन मिश्रा उपस्थित थे।

कहां से आया था पिस्तौल

एसएसपी ने बताया कि इन्हें यह हथियार एमजीएम थाना के बालीगुमा निवासी राजकुमार सिंह उर्फ बाबा ने उपलब्ध कराया है, जो अवैध हथियार की खरीद-बिक्री का धंधा करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पुछताछ करने में दोनों से यह जानकारी मिली है। राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सभी के खिलाफ मानगो थाने में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि सुरेश गोप ने शंकोसाई निवासी आकाश को मारने के लिए हथियार खरीदा था। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आकाश के पिता के साथ सुरेश गोप ने पिछले दिनों मारपीट की थी। एफआईआर के बाद सुरेश को जेल भेज दिया था।