-टाटानगर इतवारी व टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 28 फरवरी से 14 मार्च तक झारसुगुड़ा तक चलेगी

-सारागांव, देवरी व खरसिया रेल खंड में रेलवे नन इंटर लॉ¨कग का होगा काम

CHAKRADHARPUR: रेलवे ने ट्रेन नंबर भ्8क्क्क् अप व भ्8क्क्ख् डाउन टाटानगर ईतवारी पैसेंजर ट्रेन एवं ट्रेन नंबर भ्8क्क्फ् अप व भ्8क्क्ब् डाउन टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन ख्8 फरवरी से क्ब् मार्च के बीच चु¨नदा तिथियों पर झारसुगुड़ा स्टेशन तक ही करने का निर्णय लिया है। इन दोनों ट्रेनों को रेलवे ने इन तिथियों पर झारसुगुड़ा से इतवारी एवं बिलासपुर स्टेशन के बीच रद कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर डिवीजन के सारागांव, देवरी व खरसिया रेल खंड में थड लाईन प्रोजेक्ट के तहत रेलवे नन इंटर लॉ¨कग (एनआइ) का कार्य विभिन्न तिथियों पर होने वाला है। इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से खुलने वाली इन दो ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने टाटानगर से ईतवारी एवं बिलासपुर तक नहीं कर शार्ट टर्मिनेट कर झारसुगुड़ा तक करने का निर्णय लिया है।

इन तारीखों पर रद रहेंगी ट्रेनें

ट्रेन नंबर भ्8क्क्क्

अप टाटानगर इतवारी पैसेंजर

ख्9 फरवरी क्, ब्, भ्, 7, 8, 9, क्क्, क्ख्, क्फ्, क्ब् मार्च को झारसुगुड़ा तक जाएगी और यह ट्रेन इन तिथियों में झारसुगुड़ा से इतवारी के बीच रद रहेगी। वहीं यही ट्रेन भ्8क्क्ख् डाउन इतवारी टाटानगर पैसेंजर बन कर झारसुगुड़ा से टाटानगर तक चलेगी और इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी।

ट्रेन नंबर भ्8क्क्फ्

अप टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर

ख्8, ख्9, फरवरी फ्, ब्, म्,7,8,क्0,क्क्, क्ख्, क्फ् मार्च को झारसुगुड़ा तक जाएगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद रहेगी। वहीं, यही ट्रेन भ्8क्क्ब् डाउन बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर बनकर ख्9 फरवरी, क्, ब्, भ्, 7, 8, 9, क्क्, क्ख्, क्फ् और क्ब् मार्च को झारसुगुड़ा से टाटानगर तक चलेगी और बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी।