यूजी के लिए सिटी के 6 कॉलेजेज में है सेंटर, पीजी का एग्जाम करीम सिटी कॉलेज में
 कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में सैटरडे से ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड (ऑनर्स, जेनरल और वोकेशनल) के साथ ही पीजी पार्ट टू का एग्जाम स्टार्ट हो जाएगा। पार्ट थर्ड का एग्जाम फस्र्ट सीटिंग में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे और इसके लिए सिटी के 6 कॉलेजेज में सेंटर्स बनाए गए हैं। पीजी पार्ट टू का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे, सिटी स्थित करीम सिटी कॉलेज में इसका सेंटर होगा।

पार्ट थर्ड का एग्जाम 10 मई तक
दोनों ही एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होगा। ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड का एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होकर 10 मई तक होंगे। एग्जाम 26 अप्रैल के अलावा 28, 29, 30 अप्रैल और मई में 1, 2, 3, 5, 6, 8, 9 और 10 मई को होंगे। पीजी पार्ट टू का एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होकर 16 मई तक होगा। यह एग्जाम 26 अप्रैल के अलावा 28, 29 और 30 अप्रैल को और मई में 1, 2, 3, 5, 6, 9, 10, 12, 15 और 16 मई को होंगे। ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड का एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और पीजी पार्ट टू का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk