स्टूडेंट होने का प्रमाण

यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर से आईसीएसई स्टूडेंट्स को बेनिफिट होगा। स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम स्कूल के रोल नंबर के आधार पर ही होगा। यूआईडी उनका काउंसिल के स्टूडेंट होने का प्रमाण होगा।


सात डिजिट का यूनिक नंबर
इस यूआईडी के जरिए आईसीएसई स्टूडेंट्स को काफी बेनिफिट होगा। सात डिजिट का यूनिक नंबर स्टूडेंट्स की यूनिक आईडेंटिटी होगी। वेबसाइट पर 7 डिजिट के नंबर डालते ही स्टूडेंट का पूरा Žयोरा स्क्रीन पर आ जाएगा। यह सिस्टम पुराने इंडेक्स व रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जगह लागू किया जा रहा है।


Marks data card में होगा feed
जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट का यूआईडी प्रिपेयर करते वक्त ही उसका पूरा डाटा पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड कर दिया जाएगा। इवैल्यूएशन के बाद माक्र्स भी स्टूडेंट के यूनिक डाटा कार्ड में दिए जाएंगे। इसका एक बेनिफिट यह होगा कि सब कुछ कांफिडेंशियल होगा। कोई भी दूसरा स्टूडेंट या पेरेंट किसी दूसरे स्टूडेंट का माक्र्स नहीं देख सकेंगे। यह यूआईडी रोल नंबर की तरह सीक्वेंस में नहीं होगा।


Marksheet में सुधार करना होगा आसान
स्टूडेंट्स को इससे कई दूसरे फायदे भी होंगे। अब तक मार्कशीट में कोई गलती होने पर स्टूडेंट्स को इसमें सुधार करवाने के लिए काफी प्राŽलम फेस करनी पड़ती थी। यूआईडी नंबर मिल जाने के बाद वेबसाईट पर ही इसे सुधार कर प्रिंट निकाला जा सकेगा। स्टूडेंट्स को डुप्लीकेट मार्कशीट लेने और पुरानी मार्कशीट को भी एक्सेस करने में आसानी होगी।


बढ़ जाएगा identity का दायरा
इस यूनिक आईडी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि स्टूडेंट्स की आईडेंटिटी केवल स्कूल लेवल पर ही नहीं होगी बल्कि कंट्री लेवल तक उसकी पहचान बढ़ जाएगी। अपने डाटा को एक्सेस करना भी स्टूडेंट्स के लिए काफी इजी होगा।


Re evaluation process में आएगी कमी
यूआईडी के जरिए री-इवैल्यूएशन प्रोसेस में तेजी लाने की भी कोशिश की जा रही है। फिलहाल कंट्री में लगभग 650 इवैल्यूएशन सेंटर्स हैं। री इवैल्यूएशन में 20 से 25 दिनों तक का समय लग जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए इसमें काफी कमी लाने की बात कही जा रही है।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk