JAMSHEDPUR: शुक्रवार की शाम बारीडीह स्थित विजया गार्डन में कलिंगा समाज ने धूमधाम से उत्कल दिवस मनाया गया। कलिंगा समाज से जुड़े सैकड़ों लोग इस प्रोग्राम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। मौके पर विजया गार्डन कलिंगा समाज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों ने ओडिशा के विशेष व्यंजन का भी लुप्त उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनाली मोहंती, श्वाति पटनायक, भारती मोहंती, शर्मिष्ठा दास, एकता मिश्रा, सागरिका त्रिपाठी, जोलीना दास ने सक्रिय भूमिका निभाई।

टैंकर से हो रही जलापूर्ति

बागबेड़ा जलापूर्ति की मोटर खराब होने से गुरुवार को टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई। जलापूर्ति प्रभावित होने से कॉलोनी में रहने वाले 1100 घरों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस की मोटर में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। अधिकारियों ने बताया कि मोटर मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। मोटर के दुरस्त होते ही सप्लाई की जाएगी। बागबेड़ा कॉलोनी के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी के वार्ड संख्या 13, 14 सहित अन्य वार्डों में गुरुवार को टैंकर से पानी की आपूर्ति की गई।