JAMSEDPUR: स्टील सिटी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर वरुण एरोन को पहली बार झारखंड रणजी टीम की कमान दी गई है। अगर वे भारतीय टीम के साथ रहते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कुमार देवव्रत करेंगे। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि पिछली बार अंडर-क्9 टीम के कोच रहे राजीव कुमार को रणजी टीम में प्रोन्नति दी गई है। टाटा स्टील के सतीश सिंह को सह कोच बनाया गया है। राजेश कुमार ट्रेनर व अमित कुमार दुबे फिजियो होंगे। बोकारो क्रिकेट संघ के सचिव पीएन सिंह को टीम का मैनेजर बनाया गया है। टीम इस प्रकार है : वरुण एरोन (कप्तान), कुमार देवव्रत (उपकप्तान), इशान किशन, रमीज नेमत, विराट सिंह, इशांक जग्गी, सौरभ तिवारी, एसपी गौतम, कौशल सिंह, शाहबाज नदीम, समर कादरी, विनायक विक्रम, राहुल शुक्ला, अजय यादव व जसकरण सिंह। स्टैंडबाय : आनंद सिंह, आशीष कुमार, प्रकाश मुंडा, प्रकाश सीट।

----------

संगठन विस्तार पर चर्चा

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् को सशक्त बनाने के उद्देश से शनिवार को परिषद की एक बैठक आदित्यपुर स्थित सहारा सिटी में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में संगठन विस्तार प्रभारी राजीव रंजन ने पूर्व सैनिकों से संगठन से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विजयादशमी के दिन संगठन के स्थापना की घोषणा की जाएगी। यह बैठक पेटी ऑफिसर सुरेन्द्र शर्मा के आवास पर आयोजित की गई। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री वरुण कुमार ने पूर्व सैनिकों को संगठन के उद्देश्य, राष्ट्रहित, सामाजहितए एवं सैन्यहित को लेकर किए जा रहे कायरें से अवगत कराया। इस दौरान कई पूर्व सैनिकों ने संगठन से जुड़ने का आश्वासन दिया। मौके पर सुशील कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, शिलशंकर चौधरी, सुबोध कुमार, राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, अजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।