जमशेदपुर (ब्यूरो): रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए आमंत्रण अक्षत कलश को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी के स्वयंसेवकों ने राम नाम का कीर्तन करते और भगवा ध्वज लहराते हुए अक्षत कलश यात्रा निकाली। यह अक्षत कलश यात्रा सुबह के 10 बजे जादूगोड़ा मोड चौक स्थित शिव मंदिर में कलश पूजन के उपरांत जुलूस के रूप में नगर भ्रमण के लिए निकली। नगर भ्रमण के क्रम में जादूगोड़ा मोड़, दयाल मार्केट, मिनी मार्केट, नवरंग मार्केट, बाजार गेट तक पहुंचे।

इनकी रही मौजूदगी

इस नगर भ्रमण जुलूस में भाजपा नेता गिरीश सिंह, संजू बारीक, वर्धमान गुप्ता अमित साव, अमित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश कुमार, कंचन कुमार षाडंगी, मृत्युंजय किशोर दुबे, राजनाथ मिस्त्री, मानिक बारीक़, लाल बाबु, राजेश भकत, अनूप डे, दुर्गा वाहिनी से पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक अर्चना सिंह, जिला सह संयोजक बसंती साहू, सुमित्रा गिरी, रिंकी पात्रो, रेशमा पात्रो, दिशा कुमारी, मोइना पात्रो, ख़ुशी रजक, रिद्धि कुमारी, सुब्रती मंडल, महक बहादुर, नीलिमा गिरी, पिंकी सिंह, अरुणा षाड़ंगी, नंदिनी प्रसाद, रितु पात्रो, रिंकी आचार्या, स्वीटी पात्रो, रौशनी पात्रो, रिया पात्रो, स्मिता पात्रो, निशा आचार्य आदि मौजूद थीं।

कदमा गुरुद्वारा में शैलेंद्र सिंह को किया गया सम्मानित

अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित झारखंड राज्य गुरुद्वारा एवं सेंट्रल कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह को रविवार को कदमा गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया। कदमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में उन्हें शॉल ओढ़ाकर और सिरोप देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का है। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह, ट्रस्टी ताजवीर कलसी, बाबा ज्ञानी हरविंदर सिंह, सनी, नरेंद्र सिंह वालिया, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह बाट, मनजीत सिंह, एडवोकेट कुलवंत सिंह, पलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, कृपाल सिंह, अमरजीत सिंह सागु, सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरु शरण सिंह सूरज, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजपाल कौर भोगल, जसमीत कौर, रविंदर कौर, जसपाल कौर, मनजीत कौर, मनजीत कौर सैनी, दलजीत कौर और रानो कौर आदि मौजूद थीं।