काम करें या पानी भरें
सिटी के ज्यादातर गवर्नमेंट ऑफिसेज में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे पŽिलक और सरकारी कर्मचारी दोनों को काफी दिक्कत होती है। एसडीओ ऑफिस में पीने के पानी के प्रबंध के नाम पर एक घड़ा रखा गया है जो ऑफिस वर्कर्स द्वारा यूज किया जाता है। पŽिलक के लिए यहां पानी का कोई अरेंजमेंट नहीं है। वहीं डीटीओ ऑफिस में अगर किसी को प्यास लग जाए, तो उसे डीसी आफिस की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसा ही हाल रजिस्ट्री ऑफिस, इलेक्शन कमीशन ऑफिस, एमवीआई ऑफिस, जनसंख्या ऑफिस आदि का भी है। डीटीओ ऑफिस के एक बड़े बाबू ने बताया कि उनके यहां इस मद में कोई भी फंड नहीं आता।

सरकारी प्याऊ कहीं नहीं
सिटी में कहीं पर भी सरकारी प्याऊ लगाने की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि दूसरे स्टेट और सिटीज में गर्मी के दिनों में नोटिफाइड एरिया कमिटीज द्वारा जगह-जगह प्याऊ लगाए जाते हैं। सिटी की तीनों ही नोटिफाइड एरिया कमिटीज की ओर से कहीं पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। हां, इक्का-दुक्का जगहों पर सार्वजनिक नल लगाए गए हैं।

बस स्टैंड्स की हालत दर्दनाक
सिटी के पŽिलक प्लेसेज जैसे मानगो बस स्टैंड (सरकारी एवं प्राइवेट दोनों), साकची बस स्टैंड दोनों पर ही पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। मानगो प्राइवेट बस स्टैंड पर ड्रिकिंग वाटर के लिए चैम्बर बना हुआ है और टैप लगाने के लिए तीन लिंक भी दिये गए हैं, पर इनमें पिछले 15 सालों से
पानी की बूंद भी नहीं टपकी। वहीं, सरकारी बस स्टैंड पर एक सीमेंटेड टैंक बनाया गया है और इसमें भी टैप लगाने का एक लिंक है, लेकिन टैंक में हर वक्त पानी भरा रहता है। दिन में एक से दो बार कुछ देर के लिए पानी आता है, लेकिन ऐसा पानी पीने के बाद हॉस्पिटल जाना तय है। वहीं साकची बस स्टैंड पर पीने के पानी के लिए एक टंकी बनी है और उसमें दो टैप लगे हैं, जो एक महीने से खराब है।


जेएनएसी की ओर से सिटी में कहीं पर भी प्याऊ नहीं लगाया गया है। हां दो जगहों पर सार्वजनिक नल की व्यवस्था की गई है।
-धनंजय पांडे, सैनिटरी इंस्पेक्टर, जेएनएसी


ऑफिस में पीने के पानी का अरेंजमेंट फिलहाल नहीं है। जल्द ही इसका अरेंजमेंट कर दिया जाएगा।
-संजय पीएम कुजूर, डीटीओ, जमशेदपुर


एमएनएसी की ओर से प्याऊ नहीं लगाया गया है, लेकिन मानगो में दो जगहों (उलीडीह टैंक रोड और महुआगाछ) पर सार्वजनिक नल लगा दिया गया है। जरूरत पडऩे पर वॉटर टैंक भी भेजा जाता है।
-चंडीचरण गोस्वामी, सैनिटरी ऑफिसर, एमएनएसी

Report by : rajnish.tiwari@inext.co.in