-सारंडावासियों को लाल पानी से निजात दिलाने को सरकार गंभीर

-पेयजल एवं स्च्च्छता विभाग के प्रधान सचिव ने किया डीपीआर का अवलोकन

CHAIBASA (17 April, JNN): लाल पानी की समस्या से जूझ रहे सारंडा में बहुत जल्द पाइप लाइन से पीने के पानी की आपूर्ति की जायेगी। शुक्रवार को चाईबासा में पेयजल एवं च्वच्छता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे पेयजल एवं च्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सारंडा में पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति करने के लिए विभाग को डीपीआर तैयार करने को कहा गया था। हमने डीपीआर देखा है। यह संतोषजनक है। अब इसे स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही एजेंसी के माध्यम से काम शुरू कर दिया जाएगा।

दिया निर्देश

इधर, विभाग की ओर से बताया गया कि योजना के प्रथम चरण में पानी को रोकने के लिए चेकडैम बनवाए जायेंग। इन चेकडैम से जलमीनार में पानी पहुंचाकर पाइप लाइन से सारंडा के गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। पेयजल एवं च्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा निर्मित संरचना का जल समिति द्वारा संचालन किया जाए और जलापूर्ति की जाए। जिले के सभी प्रखंड कार्यालय के कैम्पस में पाइप द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए तथा एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाए, जिसमें विकलांग के लिए भी अलग से व्यवस्था हो। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि प्रखण्ड कार्यालय जिस पंचायत में अवस्थित है, उस पंचायत के सभी घरों में पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए संबंधित अभियंता यथाशीघ्र कार्य योजना तैयार कर भेजें। प्रधान सचिव ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में अवस्थित जलाशयों का जीणोद्धार करें। प्रधान सचिव ने बीडीओ से उनके क्षेत्र के चापाकलों की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। मौके पर डीसी अबुबकर सिद्दीख पी., कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं च्वच्छता विभाग चाईबासा, चक्रधरपुर पेयजल एवं च्वच्छता विभाग के अभियंता, बीडीओ समेत अन्य प्रजेंट थे।