जमशेदपुर (ब्यूरो): गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर होती है। शहर और आस-पास के क्षेत्र में पानी की किल्लत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां लोग टैंकर पर निर्भर हैं। विभिन्न क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है, क्योंकि लोगों को पारंपरिक चापाकल और अन्य दूसरे माध्यमों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसे लेकर नगर आदित्यपुर नगर निगम और दूसरे निकाय काफी गंभीर हैं।

भूजल स्तर नीचे गया

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो यहां कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां भूजल स्तर 400 फीट से नीचे चला गया है। कई जगह बोरिंग करने का प्रयास भी हो रहा है, लेकिन 400 फीट से ज्यादा बोरिंग के बावजूद पानी नहीं निकल रहा। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

नहीं है रेन वाटर हार्वेस्टिंग

नियमत: सभी बड़े अपार्टमेंट, सरकारी भवन, कॉमर्शियल भवन आदि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करनी है, हालांकि जिला के कुछ ही ऐसे अपार्टमेंट हैं, जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है। ज्यादातर अपार्टमेंट्स में यह सुविधा ही नहीं है। इस कारण भूजल वाटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है और इस कारण वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है।

नगर निगम दे रहा नोटिस

आदित्यपुर नगर निगम द्वारा कई बड़े अपार्टमेंट को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुविधा स्थापित करने के लिए नोटिस दिया गया है। इतना ही नहीं जो भी नए नक्शा पारित किए जा रहे हैं, उसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। ऐसा न होने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।

सजा का है प्रावधान

आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने कहा कि गंदा और नाली या शौचालय का पानी रिचार्ज पिट के जरिए जमीन में नहीं छोडऩा है। इसी तरह रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाई गई व्यवस्था में दूसरे जगह की पानी को पाइपलाइन के जरिए नहीं मिलाना है। ऐसा करने वालों पर सजा का भी प्रावधान है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा अपार्टमेंट में अनिवार्य है। गंदे पानी को उसमें नहीं मिलाना है। अभी विभिन्न अपार्टमेंट्स को इसके लिए नोटिस भी जारी किया जा रहा है।

-देवाशीष प्रधान, सिटी मैनेजर, आदित्यपुर नगर निगम