जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस से गुरुवार शाम से जलापूर्ति शुरू हो गई। विगत 12 दिनों से मोटर जल जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। बागबेड़ा कॉलोनी एवं मध्य पंचायत के ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति सहित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से मोटर की मरम्मत कर उसे इंस्टॉल कर दिया गा। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि अब बागबेडा कॉलोनी वासियों को नियमित रूप से सुबह एवं शाम में पानी की सप्लाई होने लगेगी।

हो चुका है टेंडर

वहीं दूसरी तरफ सुनील गुप्ता ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से पंप हाउस में नया मोटर पंप सेट लगाने हेतु टेंडर हो चुका है। संवेदक को वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 12 लाख 60 हजार की रुपए की लागत से कार्य होगा। वर्क आर्डर मिलने के 45 दिनों के अंदर नया मोटर पंप सेट लगा देना है। इससे बार-बार मोटर जलने की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इसके बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत 1 करोड़ 88 लाख की लागत राशि से बनने वाले फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य 15 महीना में समाप्त हो जाएगा। 5 साल तक मेंटेनेंस का काम भी एजेंसी के द्वारा किया जाना है। 15 महीना में काम पूरा होते ही बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया राजकुमार गौड़, उप मुखिया उमा मुंडा के प्रतिनिधि केडी मुंडा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, धनंजय सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह राजकुमार सिंह, समाजसेवी सुनील सिन्हा मौजूद रहे।