-टाटानगर और राउरकेला स्टेशनों में दिया गया ठहराव

-सात मई से 27 जून तक चलेगी यह ट्रेन

CHAKRADHARPUR: गर्मी में ट्रेन के एसी डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है। इसकी को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) स्टेशनों के बीच एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने स्पेशल टे्रन का ठहराव अप व डाउन में चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर व राउरकेला स्टेशनों में दिया है। इस संबध में रेल मुख्यालय गार्डेनरिच कोलकाता के चीफ पैसेंजर ट्रॉसपोर्ट मैनेजर तपन भट्टाचार्यजी ने चक्रधरपुर के डीआरएम के नाम पत्र जारी कर कहा है कि ट्रेन संख्या 0ख्8म्0 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 मई से लेकर ख्भ् जून तक हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशनों के बीच कुल आठ फेरे लगाएगी। यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार शाम 0म्:फ्0 बजे खुलेगी और शुक्रवार की रात क्क्:ब्भ् बजे मुंबई पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 0ख्9भ्9 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मई से लेकर ख्7 जून तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से हावड़ा स्टेशनों के बीच कुल आठ फेरे लगाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की दोपहर 0क्:ख्0 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से खुलेगी और हावड़ा रविवार की शाम 0म्.क्भ् बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल क्ब् डिब्बे होंगे। रेलवे ने इस ट्रेन की बु¨कग शुरू कर दी है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

हावड़ा, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, भुसावल, इगतपुरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई।