CHAIBASA: घर में सो रही 50 वर्षीय अधेड़ महिला चांदू लागुरी को किसी अज्ञात हत्यारों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर टोंटो थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह घटना टोंटो थाना क्षेत्र के सुइअम्बा गांव के टोला मड़की साई में 19 मई को घटी है। बताया जा रहा है कि 19 मई की रात मृतक का बेटा रात का खाना खाने के लिए पड़ोसी के घर में चला गया। इसी बीच अज्ञात हत्यारों ने आकर चांदू लागुरी का हत्या कर दी। मृतक का बेटा को खाना खाने के बाद अपना घर लौटा और सो गया। बेटा को इसकी जानकारी नहीं थी। सुबह उठकर देखा तो उसकी मां चांदू लागुरी का खून से सना हुआ शव घर में पड़ा है। इसे देखकर उसका बेटा घबरा गया और गांव वालों का बिना बताये ही उसकी दीदी के पास चाईबासा चला आया। उसकी दीदी को घटना की जानकारी देने के बाद पुन: गांव लौटा और ग्रामीणों को इस घटना के बारे में बताया।

----------

राजाराम मोहन राय की जयंती मनायी गयी

CHAIBASA: स्थानीय रवींद्र भवन परिसर में स्थित राममोहन राय लाईब्रेरी में राजा राम मोहन राय की ख्ब्फ्वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मनोज सतपथी ने राजाराम मोहन राय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात राजा राम मोहन राय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि तत्कालीन समाज व्यवस्था में किये गये संघर्षों के उपरांत परिवर्तन कर समाज को एक नई राह दिखाई। रुढि़वादी ¨हदू समाज की बुराईयों खासकर सती प्रथा के विरुद्ध उनके आंदोलन ने समाज में काफी बदलाव पहुंचाया। उन्होंने ¨हदू आंदोलन से समाज की बुराईयों के खिलाफ एक नई समाज की अवधारणा रखी, जिसे ब्रह्म समाज के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर तपन कुमार मित्रा, स्वदेश भटटाचार्य, देवजीत राय, उमा राय, शुभंकर घोष, नचिकेता सरकार, देवाशीष चटर्जी एवं अन्य शामिल थे।