-वाटर फिल्टरेशन प्लांट के रेनोवेशन का काम स्टार्ट हो गया, एसडीओ ने कहा, आया है आदेश

-फिल्टरेशन प्लांट में गंदगी की खबर मंडे को आई नेक्स्ट में पब्लिश हुई थी

-आदित्यपुर डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा, फंड मिला जमशेदपुर डिवीजन को फिर भी उन्होंने शुरू कराया काम

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों के लिए खुशखबरी है। उन्हें बहुत जल्दी पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। बिष्टुपुर के वोल्टास बिल्डिंग के पास स्थित वाटर फिल्टरेशन प्लांट में गंदगी को लेकर मंडे को आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश हुई थी। खबर पब्लिश होने के बाद पीएचईडी के ऑफिशियल्स एक्शन में आए और मंडे से फिल्टरेशन प्लांट के रेनोवेशन का काम शुरू करवा दिया। प्लांट पर काम करा रहे पीएचईडी के एसडीओ राजकुमार ने बताया कि उन्हें आदित्यपुर डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का इंस्ट्रक्शन आया था कि प्लांट की सफाई करवानी है।

वल्व बदला जा रहा, फिल्टर बेड भी होगा चेंज

फिल्टरेशन प्लांट की सफाई का काम शुरू हो इसके लिए रॉ वाटर के फ्लो को रोकने के लिए मंडे को पाइप में वल्व लगाया जा रहा था। एसडीओ ने बताया कि इस के बाद फिल्टर बेड को भी चेंज किया जाएगा। उम्मीद है कि एक महीने बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में साफ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

आपके दबाव और पब्लिक इंट्रेस्ट में काम स्टार्ट कराया

फिल्टरेशन प्लांट के रेनोवेशन का काम आदित्यपुर डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नजरे इमाम ने शुरू कराया है, जबकि रेनोवेशन का फंड जमशेदपुर डिवीजन को मिला है। इसकी वजह पूछने पर नजरे इमाम ने कहा कि आई नेक्स्ट द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने और जनता के हित को देखते हुए उन्होंने काम शुरू कराया है। काम कराने का पैसा कहां से आएगा, इस सवाल पर उनका कहना था कि पेमेंट के लिए डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट की जाएगी। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा के लोगों को साफ पानी देना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वे काम कर रहे हैं।

फिल्टरेशन प्लांट के रेनोवेशन का काम जमशेदपुर डिवीजन को कराना था, लेकिन जनता के हित को देखते हुए हमने यह काम शुरू करा दिया। आई नेक्स्ट ने जनता के हित के मुद्दे को उठाकर अच्छा काम किया है। काम पूरा हो जाए तो पेमेंट के लिए डिपार्टमेंट से मैं रिक्वेस्ट करूंगा।

- नजरे इमाम, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीएचईडी, आदित्यपुर डिवीजन