-धरने पर बैठे ठेकाकर्मियों ने लगाया आरोप

-कंपनी के संवेदकों ने प्रदर्शनकारी ठेकाकर्मियों से की वार्ता

JAMSHEDPUR: टीएसपीडीएल टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। ठेका कर्मी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से कंपनी गेट के समक्ष धरने पर डटे रहे। इस बीच कंपनी के संवेदक वेद प्रकाश उपाध्याय व डीएन उपाध्याय ने धरनास्थल पर आकर ठेकाकर्मियों व कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे से बात की। संवेदकों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द काम पर लौटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर नहीं लौटोगे तो काम से विमुक्त कर दिया जायेगा। ठेका कर्मियों का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि हमारी लड़ाई संवेदक से नहीं बल्कि कंपनी प्रबंधन के अन्याय के खिलाफ है। जब तक ठेकाकर्मियों की मांग नहीं मानी जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा।

ठेकाकर्मियों से बात की

वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से श्रम विभाग कार्यालय तथा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से वार्ता के लिए दंडाधिकारी सियाराम सिंह व मुन्ना राम ने धरना स्थल पर आकर ठेकाकर्मियों से बात की। इन प्रतिनिधियों को कंपनी प्रबंधन के तानाशाह रवैये की जानकारी दी गयी। बताया गया कि धरने पर बैठे कर्मचारियों से बात करने की बजाय प्रबंधन बाहरी मजदूरों को लाकर काम कराने की कोशिश कर रहा है जो न्याय संगत नहीं है। इतना ही नहीं प्रबंधन पिछले तीन दिनों से लगभग ख्ब् मजदूरों को कंपनी परिसर में घुसाकर जबरन ख्ब् घंटे काम ले रहा है। यह कारखाना अधिनियम का उल्लंघन है। वार्ता के समय सामंतो सरकार, कांग्रेस महासचिव शशिभूषण, सिदगोड़ा थाना के एसपी सिंह मौजूद थे। धरना पर ठेका कर्मी दीपक कुमार, राजीव, अशोक, रीतेश, संजय सिंह, अशोक तिवारी, सरोज सिंह, जितेन्द्र, उपेन्द्र, अश्रि्वनी पांडेय, अनिल व एसएस राव आदि बैठे हैं। धरने पर बैठे कर्मियों ने बताया कि फ्0भ् लोगों को अक्टूबर ख्0क्ख् में रिटेन टेस्ट हुआ था लेकिन रिजल्ट नहीं निकला। एक साल के बाद नवंबर ख्0क्फ् में इंटरव्यू लिया गया। लेकिन उसका भी रिजल्ट नहीं निकला। अचानक कंपनी ने भ्ख् लोगों को परमानेंट नौकरी दे दी।