-संस्थान के छात्र इन रुपयों का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए करते हैं

JAMSHEDPUR : एक्सएलआरआई के छात्रों ने 'मिलाप' अभियान के माध्यम से फ्,8ब्,987 रुपये जुटाए हैं। यह रुपये संस्थान के इवेंट सीरिज वलहल्ला के दौरान जुटाए गए हैं। दिलचस्प बात यह कि संस्थान के छात्र यह रुपये जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल करते हैं। संस्थान में आयोजित किये जाने वाले इवेंट्स के दौरान एक-दो रुपये जैसी छोटी सी रकम बतौर चंदा आम लोगों से ली जाती है। एक-दो रुपये जुटा कर जमा की गई राशि अब तीन लाख के ऊपर पहुंच चुकी है। संस्थान के छात्र इस रकम का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की मदद करने को करते हैं।

चलाया जाता है कैंपेन

जरूरतमंदों की मदद को बाकायदा संस्थान के छात्रों की ओर से कैंपेन चलाया जाता है। फिलहाल संस्थान के छात्रों की ओर से इस रकम से पूर्णिया (बिहार) के एक कला संस्था को मदद की जा रही है तो वहीं सावित्री नामक एक स्वयं सेवी संस्था को भी इससे राशि प्रदान की जाती है जो ग्रामीण स्तर के इंटरप्रेन्योर (उद्यम) को बढ़ावा देती है। इस बार वलहल्ला-ख्0क्भ् के माध्यम से इस राशि को पांच लाख तक पहुंचाये जाने की तैयारी है। मैनेजमेंट छात्रों ने मिलाप अभियान को क्राउड फंडेड, यानी भीड़ से वित्तपोषित को-ऑपरेटिन सोसायटी के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की है।