Burning issue पर काव्य पाठ
उनके द्वारा सुसाईड पर कही गई इन पंक्तियों ने लोगों को दाद देने के साथ ही सोचने पर मजबूर कर दिया। प्रोग्र्राम  में यूथ की भीड़ देखकर उन्होंने सुसाईड जैसे बर्निंग इश्यू पर अपनी टिप्पणी की। इसके अलावा श्यामल मजूमदार ने कई अन्य मुद्दों पर भी काव्य पाठ किया।

तो कच्ची उम्र में सगाई न होती
पूरी कंट्री में इन दिनों लड़कियों व महिलाओं की सेफ्टी को लेकर चर्चा हो रही है। इस माहौल पर श्यामल मजूमदार की इन पंक्तियों ‘जो गलियों में लुच्चे-लफंगे न होते तो कच्ची उम्र में सगाई न होती’ से खूब तालियां बटोरीं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा ‘ट्रैफिक पुलिस तो मर जाता भूखे अगर नाके पर ड्यूटी लगायी न होती’। इसके अलावा पोलिटिकल सिचुएशन पर कही गई इन पंक्तियों ‘जो सियासत में अंधी कमाई न होती, चेहरे पर उनकी नुआई न होती, कुत्ता उनका गटर में न गिरता तो सीवर की जल्दी सफाई न होती’ को लोगों ने खुद से जोड़ लिया।

मेरी नजरों को जो पढ़ा होता
‘देखो कितने सितार बजते हैैं, दिल के तार-तार बजते हैैं, जबसे तुमने निहारा है, घुंघरू हजार बजते हैैं’ भोपाल से आयी महिला कवयित्री डॉ अनु सपन ने अपने काव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने प्रेम रस से सराबोर अपनी कविताओं से लोगों के दिल में बंधी घुंघरूओं के तार छेड़ दिए। डॉ अनु सपन ने ‘एक-एक पल गुलाब हो जाता, लम्हा-लम्हा किताब हो जाता, मेरी नजरों को जो पढ़ा होता, सारा पानी शराब हो जाता.’ ‘जब भी सावन की रंगिनियां आएंगी, चंद यादों की बदलियां आएंगी, हम भी तरसेंगे तेरे खतों के लिए जब पड़ोसन के घर चिट्ठियां आएंगी.’
फेमस कवि अशोक चक्रधर ने ओम प्रकाश चौटाला पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जतायी कि उनके नाम पर यहां कोई जगह है चक्रधरपुर। प्रोग्र्राम का संचालन डॉ प्रवीण शुक्ला ने किया। इसके अलावा सुनील जोगी, प्रदीप चौबे, वीनित चौहान सहित अन्य कवियों ने पाठ किया।

32 unit blood collected
23 फरवरी को कवि सम्मेलन के अलावा अन्य प्रोग्र्राम भी हुए। इस दौरान व्हीकल लोन दिया गया। इसके साथ ही बैैंक परिसर में ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया गया, जिसमें 32 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया।

SBI बिष्टुपुर में हैं 1400 करोड़ रुपए का deposit
बिष्टुपुर एसबीआई ब्रांच की शुरूआत 23 फरवरी 1923 में हुई थी और आज बैैंक में 1400 करोड़ रुपए का डिपॉजिट है। वेलकम स्पीच में ब्रांच के एजीएम विकास कुमार ने बैैंक के बारे में जानकारी देते हुए सभी कवियों का भी परिचय दिया। इस मौके पर पटना एसबीआई के जीएम केके दास, रांची के डीजीएम प्रवीणा काला, जमशेदपुर के डीजीएम सी गोपाला सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Reported by: goutam.ojha@inext.co.in